इस साल खूब भीगेगा UP, मौसम विभाग ने बताया मॉनसून कब देगा दस्तक
Advertisement

इस साल खूब भीगेगा UP, मौसम विभाग ने बताया मॉनसून कब देगा दस्तक

इसी के साथ इन जिलों में जारी किया गया येलो वॉच...

इस साल खूब भीगेगा UP, मौसम विभाग ने बताया मॉनसून कब देगा दस्तक

लखनऊ: मॉनसून ने बीते रविवार देश में एंट्री कर ली है. केरल को बादलों ने खूब भिगोया है. इसी के साथ अब बाकी राज्यों में भी मॉनसून आने लगा है. उत्तर प्रदेश में मॉनसून कब आएगा, इस बारे में मौसम विभाग ने जानकारी दे दी है. साथ ही, बारिश कितनी और कहां होगी इसका संभावनाएं भी जताई हैं...

Railways के काउंटर पर जाकर खरीद रहे हैं टिकट तो अपनाएं पेमेंट का ये तरीका, मिलेगा डिस्काउंट

बताया मॉनसून आने का समय
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि जून के तीसरे हफ्ते के आखिर में यूपी में भी मॉनसून आ सकता है. जहां वेस्टर्न यूपी में सामान्य बारिश (92-108) की संभावना है, वहीं ईस्टर्न यूपी में 106 फीसद बारिश हो सकती है.

"वैक्सीन की 'मिक्स एंड मैच' डोज हो सकती है ज्यादा कारगर, खतरनाक स्ट्रेन पर भी भारी"- BHU साइंटिस्ट

इन जिलों को रखा येलो वॉच पर
लखीमपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, सुल्तानपुर, बाराबंकी, अयोध्या, श्रावस्ती, अमेठी और रायबरेली को में येलो वॉच जारी किया गया था. ऐसे में लोकल लोगों से अपील की गई थी कि भारी बारिश से सतर्क रहें. इस हफ्ते लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश हुई है. इसी के साथ कई जिलों के मौसम में भी बदलाव आया है. 

WATCH LIVE TV

Trending news