ताउ-ते की वजह से बदला UP का मौसम, बारिश का रिकॉर्ड टूटने की संभावना, इन जिले में जारी अलर्ट
Advertisement

ताउ-ते की वजह से बदला UP का मौसम, बारिश का रिकॉर्ड टूटने की संभावना, इन जिले में जारी अलर्ट

माना जा रहा है कि मौसम की वजह से सब्जियों और आम की फसल को नुकसान पहुंचेगा. ऐसा मौसम दो दिन तक रहने की संभावना जताई जा रही है. 

ताउ-ते की वजह से बदला UP का मौसम, बारिश का रिकॉर्ड टूटने की संभावना, इन जिले में जारी अलर्ट

लखनऊ: ताउ-ते तूफान का असर अब यूपी के मौसम पर भी पड़ने लगा है. जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के साथ 32 और जिलों में लगातार बारिश हो रही है. कहीं पर रुक-रुक कर भी बारिश देखी जा सकती है. इस दौरान 40 किमी की रफ्तार से हवाओं का चलना भी लगातार जारी है. ताउ-ते का सबसे ज्यादा असर वेस्टर्न यूपी में देखने को मिला है. 

UP Board के सामने बड़ी चुनौती, 5500 छात्रों ने नहीं दिए अर्धवार्षिक एग्जाम, कैसे निकलेगा रिजल्ट?

फसलों को नुकसान
माना जा रहा है कि मौसम की वजह से सब्जियों और आम की फसल को नुकसान पहुंचेगा. ऐसा मौसम दो दिन तक रहने की संभावना जताई जा रही है. 

इन जिलों को जारी किया गया अलर्ट
यूपी के जिन जिलों को अलर्ट किया गया है, उनमें महोबा, हमीरपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बदायूं, कन्नौज, एटा, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद और बरेली शामिल हैं.

प्रशासन की अनुमति के बिना अडॉप्ट नहीं कर सकते कोरोना में अनाथ हुए बच्चे, होगी कार्रवाई

रात से ही शुरू हुई बारिश
वेस्टर्न यूपी में बीती मंगलवार रात से ही ताउ-ते तूफान की वजह से बारिश शुरू हो गई थी. वहीं, बुधवार रात भी कई जिलों में ठंडी हवाएं और बूंदाबादी का सिलसिला जारी रहा. बताया जा रहा है कि इन दो दिनों में पश्चिमी प्रदेश के कई हिस्सों में ओले भी गिर सकते हैं. 

झांसी की महिला सिपाही ने लगाए नगर पति पर आरोप, बोली- बरेली की सिपाही से हैं संबंध

पल्यूशन में भी आया सुधार
एक ओर जहां तूफान की वजह से फसलों को नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण में सुधार देखने को मिला है. मेरठ में एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) स्तर 226 से घटकर 156 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, कई जगह तो 150 के नीचे ही AQI बताया जा रहा है. 

WATCH LIVE TV

Trending news