UPPSC ACF RFO: 13 अप्रैल को ACF-RFO भर्ती परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू
Advertisement

UPPSC ACF RFO: 13 अप्रैल को ACF-RFO भर्ती परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू

13 फरवरी से 26 फरवरी प्रयागराज के परीक्षा केंद्रों पर यह मेंस परीक्षा हुई थी. इंटरव्यू को लेकर आयोग अलग से विज्ञप्ति जारी करेगा. 

UPPSC ACF RFO: 13 अप्रैल को ACF-RFO भर्ती परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (ACF)-2020 की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 13 अप्रैल 2021 को होगा. ऐसी उम्मीद है कि एसीएफ (ACF) और आरएफओ (RFO) का भी रिजल्ट, इंटरव्यू के दो या तीन बाद जारी कर दिया जाएगा.

UPPSC PCS Result 2020: खत्म हुए यूपीपीएससी PCS के इंटरव्यू, जानें कब आएगा रिजल्ट!

13 अप्रैल से साक्षात्कार 
गौरतलब हो कि क्षेत्रीय वन अधिकारी के 12 पदों के लिए 13 से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित परीक्षा में 54 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. इन सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू 13 अप्रैल से शुरू होंगे. आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्तूबर को आयोजित की थी, जिसमें 180 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा (Main Exam) के लिए सफल घोषित किया गया था.

मुख्य परीक्षा के हुए रिजल्ट घोषित
यूपी लोक सेवा आयोग ( UPPSC) ने सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा ( ACF-RFO) 2020 मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए. इसमें कुल 26 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है. प्रयागराज के परीक्षा केंद्रों पर यह मेंस परीक्षा हुई थी. इंटरव्यू को लेकर आयोग अलग से विज्ञप्ति जारी करेगा. 

UPSSSC: समूह ‘ग’ भर्ती से पहले शुरू हुए ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ के तहत अब तक हुए इतने लाख रजिस्ट्रेशन

WATCH LIVE TV

Trending news