UP Weather: बदला-बदला रहेगा मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं आंधी के आसार
मौसम विभाग के की स्टडी के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते मौसम नरम ही रहेगा. ऐसे में भयंकर गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
लखनऊ: मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में बुधवार यानी आद गर्मी राहत मिल सकती है. बताया जा रहा है कि लखनऊ सहित कई शहरों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, कुछ जगह धूल भरी आंधी आने के भी आसार हैं और बिजली के साथ बौछार पड़ सकती है.
Corona Third Wave बच्चों के लिए हो सकती है खतरनाक! इससे निपटने के लिए UP हो रहा तैयार
3 दिन तक ऐसा ही बना रह सकता है मौसम
मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. ऐसे में अगले तीन-चार दिन तक मौसम में बदलाव आते रहेंगे. लखनऊ में बादल आते-जाते रहेंगे और बारिश की भी संभावना है. माना जा रहा है कि करीब 3 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहने वाला है. आपने देखा होगा कि कल सुबह आसमान साफ था. इस वजह से मैक्सीमम टेंपरेचर 38 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था. वहीं मिनिमम टेंपरेचर सामान्य से एक डिग्री ज्यादा (25.6 डिग्री) था.
ज्यादातर लोग नहीं जानते कैलकुलेटर में m+, m-, mr और mc का मतलब, क्या आपको पता है?
भीषण गर्मी से मिलेगी राहत
मई माह के 12वें दिन में भी मई वाली भीषण गर्मी देखने को नहीं मिली है. हालांकि, अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री के बीच ही रहा है. वहीं, मौसम विभाग के की स्टडी के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते मौसम नरम ही रहेगा. ऐसे में भयंकर गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
पंचायत चुनाव में जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवार की हो मदद, मुआवजे पर फिर विचार करे सरकार
Air Quality भी संतोषजनक
जानकारी के मुताबिक, AQI यानी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 120 दर्ज किया गया है. लॉकडाउन का असर हवा में भी देखने को मिल रहा है. यानी एक्यूआई संतोषजनक बना हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमित लोगों के लिए ये राहत की खबर है क्योंकि ये संक्रमण लंग्स पर ही असर डालता है और सांस की दिक्कतें पैदा करता है. अब अगर हवा थोड़ी साफ होगी तो ये दिक्कत कम हो सकती है.
WATCH LIVE TV