उत्तराखंड: 2022 चुनाव से पहले BJP की नई प्लानिंग, जन-जन तक ऐसे पहुंचाई जाएंगी सुविधाएं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand935942

उत्तराखंड: 2022 चुनाव से पहले BJP की नई प्लानिंग, जन-जन तक ऐसे पहुंचाई जाएंगी सुविधाएं

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है.

उत्तराखंड: 2022 चुनाव से पहले BJP की नई प्लानिंग, जन-जन तक ऐसे पहुंचाई जाएंगी सुविधाएं

राम अनुज/देहरादून: 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अब नई प्लानिंग लेकर मैदान में उतरने वाली है. पार्टी कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि अभी तक पार्टी के कार्यक्रम को लेकर जिस तरह का रोडमैप तैयार किया है, उसके मुताबिक मंडल और जिला स्तर पर बैठकों का दौर शुरू किया जाएगा. पन्ना प्रमुख से लेकर बूथ कमेटी की भी बैठकें होंगी. धन सिंह रावत का कहना है कि कार्यकर्ताओं को एक नए कार्यक्रम के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा सके.

मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने किया युवाओं से वादा, कहा-दूर करेंगे बेरोजगारी

24 हजार पदों पर भर्ती करने का प्लान तैयार 
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है. सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाएगी. तकरीबन 24 हजार पदों पर भर्ती करने का प्लान तैयार किया गया है. साथ ही महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में भी सरकार काम करने जा रही है. उनका कहना है कि युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार जल्द ही कई बड़े फैसले करेगी. 

महिला सशक्तीकरण के संबंध में कई संकल्प पारित
आम जनमानस को लाभ पहुंचाने के काम किया जाएगा. महिलाओं के स्वावलंबी बनाने पर संकल्प लिया गया. मंत्रिमंडल ने महिला सशक्तीकरण के संबंध में कई संकल्प पारित किए. तय किया गया कि महिलाओं के उत्थान और आर्थिक विकास को लेकर कई अहम कदम उठाए जाएंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news