Kisan Credit Card से जुड़ी हर वो जानकारी जिसे किसानों को जरूर जानना चाहिए
Advertisement

Kisan Credit Card से जुड़ी हर वो जानकारी जिसे किसानों को जरूर जानना चाहिए

किसानों को एक लाख 60 हजार का लोन बिना किसा गांरटी के मिल जाता है. वहीं 3 साल में 5 लाख तक का लोन भी इस कार्ड के जरिए मिल सकता है. वहीं लिए गए लोन पर ब्याज दर भी सिर्फ 4 फीसदी सालाना है. इस किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता 5 साल होती है.

Kisan Credit Card से जुड़ी हर वो जानकारी जिसे किसानों को जरूर जानना चाहिए

नई दिल्ली: किसानों की सुख-सुविधा को देखते हुए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चल रही है. वहीं अब सरकार किसानों को नई सौगात देने जा रही है. अब किसानों के हित को देखते हुए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC- Kisan Credit Card) को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) से लिंक कर दिया है. इन दोनों को जोड़कर सरकार ने KCC अभियान चलाया जा रहा है. इसके कई किसानों को फायदा मिलेगा. आसान तरीके से समझिए कैसे मिल सकता है किसान क्रेडिट कार्ड.

क्या है किसान क्रेडिट कार्ड (KCC- Kisan Credit Card)?
किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) अपने आप में एक अलग तरह का क्रेडिट कार्ड है जिसे सरकार किसानों  के लिए जारी करती है. किसान क्रेडिट कार्ड के कई फायदे एक किसान को मिलते हैं. सबसे जरूरी फायदा ये है कि एक किसान क्रेडिट कार्ड धारक को खेती से जुड़े किसी भी काम के लिए बेहद ही सस्ते दर पर कर्ज मिल जाता है. किसानों को एक लाख 60 हजार का लोन बिना किसा गांरटी के मिल जाता है. वहीं 3 साल में 5 लाख तक का लोन भी इस कार्ड के जरिए मिल सकता है. वहीं लिए गए लोन पर ब्याज दर भी सिर्फ 4 फीसदी सालाना है. इस किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता 5 साल होती है.

अब आपके घर का भी होगा 'Aadhar Card'! जानें क्या होंगे फायदे

किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन की प्रकिया (Application Details of Kisan Credit Card) 
आवेदन की प्रक्रिया जानने से पहले ये भी जान लिजिए कि आवेदक का पीएम किसान सम्मान निधि में खाता खुला होना अनिवार्य है. इसे बनवाने की प्रक्रिया भी बहुत आसान है. सिलसिलेवार तरीके ये भी आपको बताते हैं.

किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने की  प्रक्रिया (How to Apply Kisan Credit card)
(1) किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
(2)वेबसाइट के दाएं तरफ डाउनलोड किसान क्रेडिट फार्म का विकल्प आपको मिलेगा.
(3) फॉर्म में सारी जानकारी भरने के बाद जरुरी दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा.
(4) फॉर्म में जमीन के दस्तावेज, फसल की जानकारी सहित अन्य पूछी गई जानकारी भरे
(5)अपने एन्ड्रॉयड फोन से UP PM-KISAN KCC ऐप डाउनलोड करें.
(6) इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल साइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
(7) आपको सत्यापन करना होगा कि किसी और बैंक से कभी भी आपने कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है.
(8) फॉर्म भरने के बाद को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में जाकर अप्लाई करें.
(9)लोन देने से पहले बैंक आवेदक किसान द्दारा दी गी जानकारी को वैरिफाई करते हैं.

क्या आपको पता है आपका Aadhar Card असली है या नकली? फ्रॉड से बचें और ऐसे करें पता

ऑनलाइन प्रक्रिया (Kisan Credit Card Online)
(1)इसके लिए upagriculture.com पर अप्लाई कर सकते हैं.
(2) आप मोबाइल ऐप के माध्यम से भी केसीसी के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
(3)इसके लिए आपको अपने एन्ड्रॉयड फोन से UP PM-KISAN KCC ऐप डाउनलोड करना होगा.

फॉर्म के साथ कौन कौन से दस्तावेज जरूरी
आईडी प्रूफ के लिए: वोटर ID card/ PAN कार्ड/ पासपोर्ट/आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस.
एड्रेस प्रूफ के लिए : वोटर ID card / पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस.

ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए तो देना होगा 6 सवालों के सही जवाब, घर बैठे मिलेगा सर्टिफिकेट

किन किन बैंकों में बनता है किसान क्रेडिट कार्ड
को-ऑपरेटिव बैंक
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
बैंक ऑफ इंडिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया

अब तक इतने किसानों को मिला लाभ
कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के समय सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपये की खर्च सीमा पर 2.5 करोड़ किसानों को क्रेडिट कार्ड्स जारी करने का ऐलान किया था. इसमें से फिलहाल पौने 2 करोड़ कार्ड ही अभी बने हैं. फिलहाल 75 लाख किसानों को KCC मिलना अब भी बाकी है.

PM Kisan की 8वीं किस्त चाहिए तो अभी ठीक कर लें ये गलतियां, वरना अटक जाएगा पैसा

किसानों को देने होंगे यह डॉक्यूमेंट्स
pmkisan.gov.in पर भी KCC का फॉर्म उपलब्ध है. लोन लेने के लिए किसानों को बैंकों में केवल तीन डॉक्यूमेंट्स जमा करने पड़ेंगे. आवेदनकर्ता किसान को बताना होगा कि वह किसान है या नहीं, इसके लिए उसका राजस्व रिकॉर्ड देखा जाएगा. आवेदक की पहचान के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो ली जाएगी. इसके अलावा किसान को एक एफिडेविड पेश करना होगा, जो यह बताएगा कि आवेदक का कहीं और कर्ज बकाया नहीं है.

WATCH LIVE TV

Trending news