क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर Escalators के साइड में ब्रश क्यों लगे होते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं इसके पीछे की वजह.
Trending Photos
नई दिल्ली: कई दफे हम चीजों का रोजाना इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कभी उनके बारे में जानने की कोशिश नहीं करते हैं. वहीं, जब इनके बारे में पता चलता है तब हम सोचते हैं क्या यार इतनी छोटी सी चीज़ नहीं मालूम थी. जबकि इस बारे में तो हमें पता होना चाहिए. जैसे- आप सब शॉपिंग या मस्ती करने मॉल जरूर गए होंगे.
इन मॉल्स में एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर में जाने के लिए एस्केलेटर्स (Escalators) का इस्तेमाल करते हैं. इन एस्केलेटर्स के साइड में ब्रश लगे होते हैं, क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ये ब्रश क्यों लगे होते हैं. अगर नहीं सोचा है, तो भी कोई बात नहीं. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं इसके पीछे की वजह.
ये भी पढ़ें- आखिर मच्छर आपको अंधेरे में भी कैसे ढूंढ लेते हैं? क्या आप जानते हैं इसका जवाब
जूता साफ करने के लिए नहीं होता
आपने ज्यादातर लोगों को ये कहते सुना होगा कि ये ब्रश आपके जूते साफ करने के लिए लगाए जाते हैं, पर ऐसा नहीं है. ये ब्रश ना तो फुटवियर साफ करने के लिए होते हैं और ना ही खेलने के लिए लगे होते हैं. दरअसल, ये ब्रश लोगों की सेफ्टी के लिये लगाये जाते हैं.
ये भी पढ़ें- किस्से कमसुनेः एक पुरुष ने निभाया था Bollywood में पहला महिला किरदार
ये है असली वजह
Escalators में लगे ये ब्रश साइड और वॉल के गैप को छिपाने को काम करते हैं. पेन, सेफ्टीपिन, सिक्के, जूते के फीते जैसे छोटी चीजें आसानी से इन गैप के अंदर पहुंच सकती है और गियर्स में फंसकर मशीन को खराब कर सकती है. इसलिए ब्रश को इंस्टॉल किया जाता है. ऐसे में अगर कभी छोटी-मोटी चीज आपके हाथ या जेब से गिर भी जाए तो भी वो इन गैप्स में ना जाकर ब्रशेज़ से डायवर्ट होकर स्टेयर्स पर ही रहे.
इसके अलावा कोई व्यक्ति Escalators के ज्यादा किनारे आ जाये, तो पैर फंसने या कोई सामान गिरने से उसे चोट लगने से बचाने में मदद करते हैं. ऐसे में ये आपको एक्सीडेंट से बचाने का भी काम करते हैं.
ये भी देखें- Viral Video: लड़की को ऊंट के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी, खुद ही देखें क्या हुआ...
WATCH LIVE TV