मॉनसून सीजन के लिए तैयार उत्तराखंड, त्रिवेंद्र सरकार ने किए विशेष प्रबंध
Advertisement

मॉनसून सीजन के लिए तैयार उत्तराखंड, त्रिवेंद्र सरकार ने किए विशेष प्रबंध

मॉनसून सीजन हमेशा से ही उत्तराखंड जैसे राज्य के लिए चुनौतीपूर्ण रहता है. इसीलिए त्रिवेंद्र रावत सरकार अभी से व्यवस्था को संभालने की तैयारी में जुट गई है.

फाइल फोटो

देहरादून : मॉनसून सीजन हमेशा से ही उत्तराखंड जैसे राज्य के लिए चुनौतीपूर्ण रहता है. इसीलिए त्रिवेंद्र रावत सरकार अभी से व्यवस्था को संभालने की तैयारी में जुट गई है. प्रदेश में 21 जून के आसपास मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद है.

आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन की मानें तो, शासन स्तर की ओर से इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं, कई जगहों पर डेंजर जोन भी चिन्हित किए गए हैं. वहां पर आपदा से निपटने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. उनका कहना है कि मौजूदा वक्त में आपदा प्रबंधन तंत्र पहले से ही सक्रिय है और सरकार की तैयारी पूरी है.

ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले पर गरमाई सियासत, BJP ने किया स्वागत, कांग्रेस ने साधा निशाना

आपको बता दें कि आपदा के लिहाज से बेहद संवेदनशील उत्तराखंड राज्य के सामने मॉनसून सीजन में कई तरह की दिक्कतें पेश आती हैं लिहाजा राज्य सरकार का आपदा प्रबंधन तंत्र मानसून सीजन के लिए विशेष तौर पर तैयार रहता है. 

watch live tv:

 

Trending news