तालाब में डूब रही बच्ची को बचाने के प्रयास में दो बच्चों की डूबने से मौत
Advertisement

तालाब में डूब रही बच्ची को बचाने के प्रयास में दो बच्चों की डूबने से मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा जिला के धौंसड़ गांव में मंगलवार को तालाब में नहाते समय डूब रही एक बच्ची को गहरे पानी में बचाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा जिला के धौंसड़ गांव में मंगलवार को तालाब में नहाते समय डूब रही एक बच्ची को गहरे पानी में बचाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब नौ बजे तालाब में नहाते समय एक बच्ची डूबने लगी. वहीं मौके पर नहा रहे दो बच्चे अतुल और समीर उसे बचाने गहरे पानी में उतर गए. दोनों की उम्र क्रमश: 10 और 12 वर्ष है.

पाल के अनुसार, दोनों बच्चों ने डूब रही बच्ची को तो बचा लिया, लेकिन खुद डूब गए. परिजन दोनों बच्चों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Trending news