Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गोंडा के रहने वाले दो युवकों पर शिकंजा कसा है. एसीपी गंज की टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों का नाम मुकेश और राजा बाबू है. ये दोनों युवक गोंडा के टीकर इलाके के रहने वाले हैं.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस की इमरजेंसी सर्विस 'Dial 112' के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज भेजकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 50 अलग-अलग जगहों पर बम धमाके करने की भी धमकी दी गई थी. इसमें 'Dial 112' की बिल्डिंग भी शामिल है.
पुलिस के मुताबिक मैसेज में लिखा था, ''हम पूरे उत्तर प्रदेश में धमाके करेंगे और सरकार देखती रह जाएगी.'' इस धमकी भरे मैसेज के बाद मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. मुख्यमंत्री आवास के अगल-बगल के वीआईपी इलाके में भी सघन चेकिंग शुरू हो गई थी.
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद: कोरोना काल में सब्जी किसानों निकाली ये तरकीब, आसानी से बिकती हैं सब्जियां
गौरतलब है कि बीते दिनों महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे से दो युवकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी भेजने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. महाराष्ट्र एटीएस और यूपी एसटीएफ ने इस मामले में दो युवकों वहाब और कामरान अमीन को गिरफ्तार किया था.
WATCH LIVE TV: