गौतमबुद्ध में बारिश की पानी में नहाने गए चाचा-भतीजी गड्ढे में डूब गए. बच्ची का शव मिल गया है. वहीं, चाचा को ढूंढने के लिए डीआरएफ की टीम जुटी हुई है.
Trending Photos
गौतमबुद्धनगर: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में बड़ा हादसा हुआ है. गौतमबुद्ध में बारिश की पानी में नहाने गए चाचा-भतीजी गड्ढे में डूब गए. बच्ची का शव मिल गया है. वहीं, चाचा को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है. मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी पहुंच चुके हैं.
दरअसल गौतमबुद्धनगर के थाना फेस 3 नोएडा की चौकी गढी चौखण्डी क्षेत्र में रहने वाले सुनील की बेटी नैनसी अपने चाचा टिंकू उर्फ अंकुर पुत्र श्याम बाबू निवासी गांव गढी चौखण्डी के साथ सेक्टर 121 नोएडा के डम्पिंग ग्राउण्ड में खेलने के लिये गयी जिससे डम्पिंग ग्राउण्ड के गड्डे में गिरकर दोनो डूब गए.
नैनसी की बॉडी पानी से निकाल ली गई है. वहीं, चाचा टिंकू उर्फ अंकुर की तलाश की जा रही है. मौके पर एनडीआरएफ टीम एवं पर्याप्त पुलिस बस के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.