रामपुर: केंद्रीय मंत्री नकवी ने वैक्सीनेशन का लिया जायजा, कहा- 'भ्रम-भय' फैलाने वालों से रहें सावधान
Advertisement

रामपुर: केंद्रीय मंत्री नकवी ने वैक्सीनेशन का लिया जायजा, कहा- 'भ्रम-भय' फैलाने वालों से रहें सावधान

उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग इस समस्या के समाधान का हिस्सा बनने के बजाए सियासी व्यवधान का किस्सा बनते जा रहे हैं. भृम, भय पैदा करना ये इन लोगों का काम है. 

रामपुर: केंद्रीय मंत्री नकवी ने वैक्सीनेशन का लिया जायजा, कहा- 'भ्रम-भय' फैलाने वालों से रहें सावधान

रामपुर: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शुक्रवार को रामपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कोविड टीकाकरण कार्य का जायज़ा लिया. नक़वी ने चमरोआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर फीता भी काटा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज भारत मे सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम हो रहा है. और ये वैक्सीन भारत में कोरोना के खात्मे की गारंटी है.

उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग इस समस्या के समाधान का हिस्सा बनने के बजाए सियासी व्यवधान का किस्सा बनते जा रहे हैं. भृम, भय पैदा करना ये इन लोगों का काम है. 

UP के इस शहर को मिलेंगी Sputnik V की 20 हजार डोज, जानें किस अस्पताल में आएंगी

नकवी ने कहा कि हमारे डॉक्टर साइंटिस्ट सभी ने मिलकर इस लड़ाई में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आयुर्वेद ने भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसको नज़र अंदाज़ नही किया जा सकता. आयुर्वेद और अंग्रेजी मेडिसिन किसी तरह का कोई झगड़ा और प्रतिस्पर्धा नहीं है. दोनों का अपना अलग महत्व है. दोनों ने मिलकर ही संकट का समाधान हो सकते हैं. जिनमें विवाद नही होना चाहिए. ये देश के भी हित में है और लोगों की सेहत और सलामती के भी हित में है.

दादा-दादी और माता-पिता को कोरोना ने लीला, छोटे भाई-बहन का इकलौता सहारा बना 13 साल का हिमांशु

उन्होंने कहा कि जिस समय कोरोना की लहर आई थी सुविधाएं संसाधन ज़ीरो थे. ऑक्सीजन 900 मीट्रिक टन बनती थी जो आज 9000 मीट्रिक टन बनने लगी है. ये नाकामियां 70 सालों की थीं. समाज से और सरकार ने मिलकर कोरोना की इस लड़ाई में विजय हासिल करने के लिए कार्य किया. जिसका नतीजा है कि हम आज कोरोना के कहर से बाहर निकलने के आखिरी पायदान पर खड़े है.

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news