सपा MLC सुनील सिंह साजन समेत 40 के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand898950

सपा MLC सुनील सिंह साजन समेत 40 के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला?

8 मई को अगजैन कोतवाली क्षेत्र में सपाइयों ने पंचायत चुनाव में विजेता घोषित हुए प्रत्याशियों का सम्मान किया था. 

बिना अनुमति के सपा नेताओं ने नवनिर्वाचित सदस्यों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया

उन्नाव: यूपी के उन्नाव में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए हद पार कर दी. ऐसे में सपा MLC सुनील सिंह साजन समेत 40 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक, 3 दिन पहले गीता गार्डन में सपा कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति बैठक की थी. इसका वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है. 

नवनिर्वाचित प्रधानों को किया जा रहा था सम्मानित
दरअसल, 8 मई को अगजैन कोतवाली क्षेत्र में सपाइयों द्वारा पंचायत चुनाव में विजेता घोषित हुए प्रत्याशियों का सम्मान किया गया था. उस दौरान कई बड़े नेता भी वहां मौजूद थे. होटल में हुई इस मीटिंग की फोटो और वीडियो वायरल होने पर पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज की.

इन लोगों पर दर्ज हुआ मामला 
उन्नाव के अजगैन थाना पुलिस ने इस मामले में होटल मालिक सुनील गुप्ता, सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन, पूर्व एमएलसी अरुण शंकर शुक्ला, पूर्व विधायक उदयराज यादव, सपा जिलध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव समेत 40 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन व धारा 144 का उल्लंघन करने के अलावा महामारी अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. बता दें कि पूरे उन्नाव जनपद में धारा 144 लागू है. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news