उन्नाव: यूपी के उन्नाव में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए हद पार कर दी. ऐसे में सपा MLC सुनील सिंह साजन समेत 40 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक, 3 दिन पहले गीता गार्डन में सपा कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति बैठक की थी. इसका वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवनिर्वाचित प्रधानों को किया जा रहा था सम्मानित
दरअसल, 8 मई को अगजैन कोतवाली क्षेत्र में सपाइयों द्वारा पंचायत चुनाव में विजेता घोषित हुए प्रत्याशियों का सम्मान किया गया था. उस दौरान कई बड़े नेता भी वहां मौजूद थे. होटल में हुई इस मीटिंग की फोटो और वीडियो वायरल होने पर पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज की.


इन लोगों पर दर्ज हुआ मामला 
उन्नाव के अजगैन थाना पुलिस ने इस मामले में होटल मालिक सुनील गुप्ता, सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन, पूर्व एमएलसी अरुण शंकर शुक्ला, पूर्व विधायक उदयराज यादव, सपा जिलध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव समेत 40 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन व धारा 144 का उल्लंघन करने के अलावा महामारी अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. बता दें कि पूरे उन्नाव जनपद में धारा 144 लागू है. 


WATCH LIVE TV