लखनऊ : उन्नाव गैंगरेप केस में पीड़िता के बयान बुधवार (10 मई) को मजिस्ट्रेट के सामने फिर दर्ज कराए जाएंगे. उन्नाव के माखी गांव की रहने वाली पीड़िता ने बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. मामले की सुनवाई न होने पर पिछले महीने पीड़िता ने परिवार समेत लखनऊ स्थित सीएम आवास के बाहर पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास भी किया था. वहीं बाद में पुलिस कस्टडी में पीड़िता के पिता की मौत होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा था. हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी. जिसके बाद कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया गया था.
उधर, उन्नाव में किशोरी से दुष्कर्म मामले के आरोपी बांगरमऊ बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को मंगलवार (8 मई) को सुबह उन्नाव जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक अपील दायर कर आरोपी विधायक को उन्नाव जेल से शिफ्ट करने की याचिका दायर की थी. इसके बाद ये फैसला लिया गया. आपको बता दें कि रिमांड खत्म होने के बाद सीबीआई ने सेंगर को विशेष अदालत में पेश किया था, जहां से उन्हें उन्नाव जिला जेल भेज दिया गया था.
बता दें कि कुलदीप सिंह सेंगर को उन्नाव जेल भेजने के बाद पीड़ित परिवार ने इस पूरे मामले को लखनऊ ट्रांसफर किए जाने की मांग की थी. पीड़ित परिवार ने कहा था कि सेंगर उन्नाव में गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं. पीड़िता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था, 'ये वही जेल है, जहां मेरे पिता की मौत हो गई.' पीड़ित परिवार ने कहा था कि जब तक सेंगर वहां बंद रहेंगे, उन्हें न्याय नहीं मिलेगा. सीबीआई ने कोर्ट से केस को ट्रांसफर करने की मांग की. सीबीआई की मांग पर कोर्ट ने कहा कि संबंधित प्रशासनिक संस्थाओं को इसके लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.