उन्नाव रेप केसः CBI ने जांच से जुड़े सभी पुलिसवालों को लखनऊ बुलाया, फॉरेंसिक टीम जाएगी रायबरेली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand558028

उन्नाव रेप केसः CBI ने जांच से जुड़े सभी पुलिसवालों को लखनऊ बुलाया, फॉरेंसिक टीम जाएगी रायबरेली

  पीड़िता के साथ रायबरेली में हए सड़क हादसे में शुक्रवार (02 अगस्त) को कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा.

फाइल फोटो

लखनऊः उन्‍नाव रेप पीड़िता केस से जुड़े सभी पुलिस वालों को आज (शुक्रवार) सीबीआई ने लखनऊ बुलाया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस केस से जुड़े पुलिसवालों को पुछताछ के लिए लखनऊ बुलाया है. सीबीआई ने केस से जुड़े उन्नाव के माखी थाना  पुलिसवालों को बुलाया है. उधर उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना की जांच के लिए आज सीबीआई की फॉरेंसिक टीम रायबरेली पहुंचेगी. सीबीआई की फॉरेंसिक टीम उस जगह जाएगी जहां यह एक्सीडेंट हुआ था. दुर्घटना से जुड़े हुए कई सारे साक्ष्य फॉरेंसिक टीम के हाथ लग सकते हैं. 

दूसरी तरफ पीड़िता के साथ रायबरेली में हए सड़क हादसे में शुक्रवार (02 अगस्त) को कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर आशीष पाल और क्लीनर मोहन पर हत्या की साजिश का आरोप हैं. दोनों को कड़ी के बीच रायबरेली से लखनऊ सीबीआई कोर्ट में लाया जाएगा. इसके साथ ही सीबीआई ने पूछताछ के लिए रायबरेली और माखी थाने से इस केस से जुड़े सभी पुलिसकर्मियों को भी लखनऊ बुलाया है. 

कड़ी सुरक्षा के साथ दोनों आरोपियों को सीबीआई कोर्ट पहुंचाने के लिए जेलर ने एसपी रायबरेली से सुरक्षा बल की मांग की है. उन्नाव रेप पीड़िता के साथ रविवार को रायबरेली में हुए सड़क हादसे में सीबीआई ने 10 नामजद लोगों सहित 30 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

लाइव टीवी देखें

28 जुलाई को हुआ था हादसा 
उन्नाव के विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता परिजनों समेत रविवार को रायबरेली में हादसे का शिकार हो गई थी. कार और ट्रक की टक्कर में पीड़िता की चाची, मौसी और कार के ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि हादसे में पीड़िता और उसका वकील बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दोनों का घायलों का इलाज किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है.

Trending news