उन्नाव कांड: CBI को मिली आरोपी ड्राइवर-क्लीनर की 1 दिन की ट्रांजिट रिमांड, लाया जाएगा दिल्ली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand558154

उन्नाव कांड: CBI को मिली आरोपी ड्राइवर-क्लीनर की 1 दिन की ट्रांजिट रिमांड, लाया जाएगा दिल्ली

, अब सीबीआई दोनों को दिल्ली लाकर कोर्ट में पेश करेगी और पूछताछ करेगी.  

जांच टीम ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मांगी थी.

लखनऊ: उन्नाव रेप पीड़िता के रायबरेली में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मांगी थी. लखनऊ में सीबीआई कोर्ट ने जांच टीम को एक दिन की ट्रांजिट रिमांड दे दी है. जानकारी के मुताबिक, अब सीबीआई दोनों को दिल्ली लाकर कोर्ट में पेश करेगी और पूछताछ करेगी.  

जानकारी के मुताबिक, इस केस के सभी मामले दिल्ली शिफ्ट होने से कारण सीबीआई दोनों को ला रही है. उन्नाव रेप पीड़िता की कार को टक्कर मारने वाले ट्रक के ड्राईवर और क्लीनर को आज लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया था. 

ड्राइवर आशीष पाल और क्लीनर मोहन को कड़ी सुरक्षा के बीच सीबीआई कोर्ट लाया गया. बताया जा रहा है कि दिल्ली लाने के बाद अन्य से पूछताछ के लिए मांगी सीबीआई कोर्ट से परमिशन मांगेगी.

लाइव टीवी देखें

आपको बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने मंगलवार को पीड़िता के चाचा की तहरीर पर दस नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सीबीआई की एफआईआर में बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाई मनोज पर 4 धाराओं में केस दर्ज किया है. 

Trending news