उन्नाव पीड़िता मामला: 3 बार किया गया रिक्रिएशन, CBI और फोरेंसिक टीम मौके पर थी मौजूद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand558216

उन्नाव पीड़िता मामला: 3 बार किया गया रिक्रिएशन, CBI और फोरेंसिक टीम मौके पर थी मौजूद

इस दौरान सीबीआई की टीम दुर्घटना के सीन को रीक्रिएशन करने के लिए रायबरेली के दुर्घटनास्थल पर पहुंची.

सीबीआई की टीम मामले की जांच कर रही है.

रायबरेली: यूपी की रायबरेली और उन्नाव को जोड़ने वाली एनएच 232  गुरुबख्शगंज इलाके के पास रविवार को उन्नाव से रायबरेली जा रही उन्नाव रेप पीड़िता भीषण हादसे का शिकार हो गई थी. जिसमें उन्नाव रेप पीड़िता उनके एडवोकेट गम्भीर रूप से घायल हो गए थे और उनकी चाची और मौसी की मौत हो गई थी.

पीड़िता अपने चाचा से मिलने जा रही थी जोकि रायबरेली जेल मे बंद है. पूरे केस में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद सीबीआई ने इस केस के जांच में तेजी ला दी है. शुक्रवार को सीबीआई और सीबीआई की फोरेंसिक टीम ने पूरे हादसे का रिक्रिएशन किया.

रिक्रिएशन से पहले की गई तैयारी
सीबीआई की टीम ने रिक्रिएशन से एक दिन पहले मौके पर जा के सभी तथ्यों को देखा जहा यह हादसा हुआ था. शुक्रवार यानी आज का दिन रिक्रिएशन के लिए रखा. आज रिक्रिएशन से पहले सीबीआई ने आसपास के लोगों से बातचीत की बातचीत कर लोगों से उस समय के हालात के बारे में जानकारी ली साथ ही चश्मदीद जिन्होंने पीड़िता और उनके परिवार की मदद की थी उनसे भी बातचीत की. लगभग 1 घंटे के बातचीत के बाद दोपहर के समय 2:30 बजे रीक्रिएशन किया गया.

fallback

रीक्रिएशन के लिए मंगाया गया था ट्रक और उसी तरह की स्विफ्ट कार
रीक्रिएशन से पहले स्थानीय पुलिस के मदद से पूरे एनएच को दोनों साइड से ब्लॉक किया गया जिससे ट्रैफिक को रोका जा सके. हादसा ट्रक से हुआ था उस ट्रक का भी मुआयना किया गया. एक काले कलर की स्विफ्ट कार और मंगाई गई थी और ट्रक को मंगवाया गया था. 

fallback

तीन बार किया गया रीक्रिएशन
रीक्रिएशन को सीबीआई की फॉरेंसिक टीम और सीबीआई अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया. इस दौरान तीन बार रीक्रिएशन करके यह देखा गया कि जो ट्रक चालक ने जो बयान दिया है उसमें कितनी सच्चाई है. क्योंकि ट्रक चालक के मुताबिक जब वह मोरंग खाली करवा कर के निकल रहा था तो बारिश हो रही थी और सड़क पर विजिबिलिटी भी कम थी ट्रक स्पीड में थी ट्रक ने अचानक से ब्रेक मारी तो सामने आती कार से जा टकराई. जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ. सीबीआई ने रीक्रिएशन में इस थ्योरी को भी देखा जो कि ड्राइवर द्वारा बताया गया था. सीबीआई की कौन सी टीम ने स्पीड के साथ उस समय के हालात को जानने के लिए ट्रक और कार को उसी तरीके से उतनी ही स्पीड में आमने सामने से रीक्रिएट किया गया. ट्रक की स्पीड 100 से 80 रखी गई.

लाइव टीवी देखें-:

ड्रोन के मदद से पूरे एरिया को फिल्माया गया
ड्रोन कैमरे की मदद से रीक्रिएट की गई सीन को फिल्माया गया और आसपास के इलाके के शॉर्ट्स लिए गए. सीबीआई की दर्जन भर टीम इस रीक्रिएशन को फिल्माने के लिए पहुंची थी जिसमें फॉरेंसिक टीम भी शामिल थी. रिक्रिएशन के लिए उस समय जब यह हादसा हुआ तो ट्रक खाली था तो उसी तरीके से खाली ट्रक को मंगवाया गया था.

Trending news