योगी सरकार का आदेश, राज्य के सभी उच्च शिक्षण संस्थान और कॉलेज 15 मई तक बंद
Advertisement

योगी सरकार का आदेश, राज्य के सभी उच्च शिक्षण संस्थान और कॉलेज 15 मई तक बंद

इस बीच सभी ऑनलाइन क्लासेज भी स्थगित रहेंगी. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थान ,राज्य/निजी विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों को 15 मई तक बंद कर दिया है. मंगलवार को शासन की ओर से इसका आदेश जारी किया गया है. 

जारी आदेश के मुताबिक इस दौरान परिसर में किसी भी शिक्षक, स्टूडेंट्स, कर्मचारी और अधिकारी की उपस्थिति नहीं होगी. इस बीच सभी ऑनलाइन क्लासेज भी स्थगित रहेंगी. 

 

fallback

 

UP में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल बंद 
बता दें कि इससे पहले योगी सरकार ने कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 10 मई तक बंद करने के आदेश दिए थे. इसके अलावा प्रदेश के सभी कोचिंग संस्थान को भी बंद किया गया है. इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित रहेंगी. 

तीरथ सरकार ने भी बंद किए राज्य के शिक्षण संस्थान 
गौरतलब है कि बीते सोमवार को उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए तीरथ सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों और कॉलेज को अगले आदेश तक बंद कर दिया है. हालांकि, उत्तराखंड में ऑनलाइन क्लासेज पर कोई रोक नहीं है. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news