पार्टी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करने जा रही है. बीजेपी की वोटरों की निचली कड़ी को जोड़ने की योजना है, जिसके तहत पूरे प्रदेश में करीब 10 लाख पन्ना प्रमुखों की तैनाती करेगी.
Trending Photos
लखनऊ: आगामी यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections 2022) के लिए बीजेपी ने जनता की नब्ज टटोलने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी के तहत पार्टी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करने जा रही है. बीजेपी की वोटरों की निचली कड़ी को जोड़ने की योजना है, जिसके तहत पूरे प्रदेश में करीब 10 लाख पन्ना प्रमुखों की तैनाती करेगी.
25 सितंबर से शुरू होंगे बैठक और सम्मेलन
बीजेपी के वैचारिक सूत्राधार पंडित दिन दयाल उपाध्याय के जन्मदिवस 25 सितंबर से पन्ना प्रमुखों की बैठक और सम्मलेन शुरू होगा. जिसमें पार्टी के बड़े नेता पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों पर चर्चा करेंगे. साथ ही निचले स्तर पर होने वाली दिक्कतों का भी फीडबैक लिया जाएगा.
संगठन का अहम हिस्सा हैं पन्ना प्रमुख
बता दें, 'पन्ना प्रमुख' बीजेपी की सांगठनिक इकाई का सबसे निचला अंग है. दरअसल, वोटर लिस्ट के एक पन्ने में करीब 30 वोटरों के नाम होते हैं, इन्हीं के लिए पार्टी पन्ना प्रमुख बनाती है. लोगों के बीच पार्टी का जाना पहचाना नाम सदस्य को पन्ना प्रमुख बनाया जाता है. जो करीब क्षेत्र के छह से सात परिवारों के बीच का होता है. इनकी भूमिका का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इनके कंधों पर ही मतदाताओं को बूथ तक लाने की जिम्मेदारी होती है.
सम्मेलन में मंत्री-विधायक भी होंगे शामिल
पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय और राज्य स्तर के नेताओं के साथ-साथ सरकार के मंत्री, सांसद और विधायक भी हिस्सा लेंगे. साथ ही सभी मंडलों और बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में हिस्सा लेना होगा. दरअसल, बीजेपी पन्ना प्रमुखों के जरिए वोटरों की नब्ज टटोलना चाहती है, साथ ही उनसे विधानसभा के उम्मीदवारों पर भी फीडबैक लिया जाएगा.
दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर अनुप्रिया पटेल, विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देंगी धार
ऐसे काम करती है संगठन की इकाई
WATCH LIVE TV