पवन सिंह सेंगर/लखनऊ: यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र के दूसरे दिन योगी सरकार की एक दर्जन से ज्यादा विधेयकों को पास कराने की तैयारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है
यूपी सरकार ने इस साल गोवध करने वालों के लिए कठोर सजा का प्रावधान किया है, साथ ही दंगा करने वालों से सार्वजनिक और निजी संपत्ति के नुकसान की भरपाई के लिए ट्रिब्यूनल गठित करने को मंजूरी दे दी है. योगी सरकार कुल 17 विधेयकों को मंजूर कराने की तैयारी में है. इन फैसलों को सरकार ने कोरोना काल में विधानसभा सत्र नहीं होने पर अध्यादेश के तौर पर लागू किया है.


ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा मॉनसून सत्र: पहले दिन SP विधायकों ने PPE किट पहनकर किया प्रदर्शन, कोरोना के चलते बदला रहा नजारा


इनमें विधायक निधि स्थगित करने, मंत्री और विधायकों के वेतन में कुछ कटौती करने, कोरोना संक्रमण का इलाज करने वालों पर हमले की घटनाओं को रोकने जैसे कई फैसलों से जुड़े विधेयक शामिल हैं.


यह सभी फैसले पिछले विधानमंडल सत्र के बाद कोरोना काल में लिए गए हैं. संवैधानिक बाध्यता के तहत इन्हें 6 महीने में विधानमंडल की मंजूरी मिलना आवश्यक है. ऐसे में  सरकार इन अहम मामलों से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा विधेयक 21 अगस्त को विधानसभा व विधान परिषद सत्र में पास कराएगी. इसके बाद इन पर राज्यपाल की मंजूरी ली जाएगी, फिर सभी अध्यादेश कानून का रूप ले सकेंगे.


WATCH LIVE TV: