25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, पाकिस्‍तानी हैंडलर के संपर्क में होने का आरोप
Advertisement

25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, पाकिस्‍तानी हैंडलर के संपर्क में होने का आरोप

यूपी एटीएस को लंबे समय से इसकी तलाश थी. सौरभ पर आरोप है कि वह लोगों को झांसा देकर बैंकों में खाता खुलवाकर उनका अकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड लेकर उन खातेां से पाकिस्‍तानी हैंडलर के निर्देश पर आए पैसों का आपराधिक लेन देन करता था.

25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, पाकिस्‍तानी हैंडलर के संपर्क में होने का आरोप

नई दिल्‍ली: यूपी एटीएस ने 25 हजार के इनामी अपराधी सौरभ शुक्‍ला को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया. 24 वर्षीय सौरभ मप्र के सीधी जिले के अगहर का रहने वाला है. इसे शनिवार को प्रयागराज में चंद्रशेखर आजाद पार्क के सामने से गिरफ्तार किया गया.  

सौरभ पर पाकिस्‍तान से फोन और इंटरनेट द्वारा अपने नेटवर्क के सदस्‍यों के साथ पाकिस्‍तानी हैंडलर के संपर्क में रहने का आरोप है. 24 मार्च को यूपी एटीएस द्वारा गोरखपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़, रीवा और महाराष्‍ट्र से 11 व्‍यक्‍त‍ि गिरफ्तार किए गए थे. ये सभी भारत में पाकिस्‍तानी हैंडलर्स के निर्देश पर आपराधिक षड्यंत्र और कोडिंग करते हुए विभिन्‍न बैंक खातों में देश के अलग अलग स्‍थान से भारी धनराशि मंगाकर लोगों को वितरित करते थे. सौरभ इन आरोपियों के सहयोगियों के रूप में काम करता था.

यूपी एटीएस को लंबे समय से इसकी तलाश थी. सौरभ पर आरोप है कि वह लोगों को झांसा देकर बैंकों में खाता खुलवाकर उनका अकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड लेकर उन खातेां से पाकिस्‍तानी हैंडलर के निर्देश पर आए पैसों का आपराधिक लेन देन करता था.

सौरभ के पास से पुलिस ने पैनकार्ड, दो एटीएम कार्ड, बिना नंबर की पल्‍सर बाइक, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और दो आधार कार्ड बरामद किए हैं. 

Trending news