यूपी ATS ने उन्नाव और अलीगढ़ से दो रोहिंग्याओं को किया गिरफ्तार, अयोध्या से नेपाली को पकड़ा
Advertisement

यूपी ATS ने उन्नाव और अलीगढ़ से दो रोहिंग्याओं को किया गिरफ्तार, अयोध्या से नेपाली को पकड़ा

इनके पास फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि तैयार करता है और उन्हें भारतीय नागरिकों के रूप में फैक्टरियों में काम दिलाता है. इसके बदले में गिरोह उनसे धन उगाही करता है.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार

लखनऊ: यूपी एटीएस ने सोमवार को उन्नाव और अलीगढ़ से दो रोहिंग्याओं को और अयोध्या पुलिस ने एक नेपाली युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि म्यांमार निवासी रोहिंग्याओं का एक गिरोह रोहिंग्याओं को बंग्लादेश बॉर्डर से अवैध रूप से भारत लाता है और संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त कार्यालय (यूएनएचसीआर) में उनका पंजीकरण कराकर देश के कई शहरों में उनके रहने खाने और काम दिलाने की व्यवस्था करता है. जबकि अयोध्या से पकड़ा गया युवक बच्चों को पढ़ाता था, उसकी गतिविधयां संदिग्ध लग रहा था. जिसकी शिकायत रनाई थाने में की गई थी.

इनके पास फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि तैयार करता है और उन्हें भारतीय नागरिकों के रूप में फैक्टरियों में काम दिलाता है. इसके बदले में गिरोह उनसे धन उगाही करता है.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएस ने देश में अवैध तरीके से रह रहे दो रोहिंग्या युवकों गिरफ्तार किया है. ये दोनोंअवैध तरीके से बंग्लादेश बॉर्डर से अवैध तरीके से रोहिंग्याओं को भारत लाते थे. 28 फरवरी को फारुख उर्फ हसन को गिरफ्तार किया गया है. इसका नाम हसन अहमद जो कि कोतवाली नगर ,अलीगढ़ का है. पूछताछ में इसके भाई शाहिद को गिरफ्तार किया गया. इसकी गिरफ्तारी कासिम नगर उन्नाव से हुई है. जबकि दूसरे को अन्य जगह से गिरफ्तार किया गया है. 

सीएम योगी बोले- एअर कनेक्टिविटी की ऊंची उड़ान से विकास पकड़ेगा रफ्तार

अयोध्या से पकड़ा गया नेपाली युवक
एडीजी ने बताया कि एक युवक को अयोध्या से भी गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम मोहम्मद सलीम खान है, जोकि मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है. उसके खिलाफ रनाई थाने में मामला दर्ज कराया गया था. वह अयोध्या के एक मदरसे में शिक्षक के तौर पर काम कर रहा था. उसके पास से नेपाली पासपोर्ट भी बरामद हुआ है. कुछ साल पहले उसने विदेश यात्रा भी की थी. उसने फर्जी भारतीय नागरिकता पर आधार कार्ड भी बनवाया है. इतना ही नहीं व्हाट्सएप के जरिए वह पाकिस्तानी नंबरों के संपर्क में भी था. एसटीएफ और अन्य खुफिया एजेंसियां पूछताछ में जुटी हैं.

Mirzapur News: चार लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों का दावा- कच्ची शराब है वजह

सलीम के पास पास से नेपाली पासपोर्ट, मोबाइल फोन, 2 एटीएम कार्ड, व अन्य नेपाली दस्तेवजो के अलावा  यहां के आधार, पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज भी मिले हैं. इस संबंध में स्थानीय थाना स्तर पर अग्रिम विवेचना की जा रही है. पूछताछ में उसने बताया कि ये कहीं पर तराबी पढ़ता है. मामला दो देशों से सम्बंधित है लिहाजा ज्यादा कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी. जांच के बाद खुलासा होगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news