डेढ़ घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद जुड़ी स्वतंत्र देव सिंह की कटी अंगुली, इस वजह से हुआ हादसा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand562056

डेढ़ घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद जुड़ी स्वतंत्र देव सिंह की कटी अंगुली, इस वजह से हुआ हादसा

डॉक्टर ने सफल ऑपरेशन के बाद कल यूपी बीजेपी अध्यक्ष की छुट्टी होने की जानकारी दी है.

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

मुजफ्फरनगर: जनपद मुज़फ्फरनगर में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव पहुंचे जहां जहा स्वागत कार्यक्रम के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की उंगली में गंभीर चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया. जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उनकी उंगली का ऑपरेशन कराया गया जोकि डेढ़ घण्टे तक चला. ऑपरेशन के बाद कल स्वतंत्र देव सिंह को हॉस्पिटल से छुट्टी मिलेगी. अंगूठी पहनने के कारण ये हादसा हुआ है. दरअसल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव मुज़फ्फरनगर में प्रथम बार पहुंचे थे. जिसको लेकर नेताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत कर्यक्रम आयोजित किए.

प्रदेश अध्यक्ष को नवनिर्मित एआरटीओ भवन का उद्घाटन और भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रमों में शिरकत करनी थी मगर उससे पहले ही स्वागत कार्यक्रम के दौरान ही हादसा हो गया. मुज़फ्फरनगर के सिविल लाइन क्षेत्र स्तिथ वर्धमान हॉस्पिटल में उनका इलाज के लिए लाया गया था.

जहां जहा उनका लगभग डेढ़ घण्टा ऑपरेशन चला इस दौरान जनपद के आलाधिकारी हॉस्पिटल पहुँच चुके थे. डॉक्टर ने हादसे का कारण अंगूठी बताया है. स्वतंत्र देव सिंह ने जो अंगूठी पहनी थी जो केंटर से उतरते वक्त केंटर में फंस गयी भीड़ में धक्का मुक्की के कारण स्वंत्रत देव सिंह की अंगुली कटकर गिर गयी.

डॉक्टर ने सफल ऑपरेशन के बाद कल यूपी बीजेपी अध्यक्ष की छुट्टी होने की जानकारी दी है. डॉक्टर मुकेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी राइट साइड की जो उंगली है है वो क्रश कर गयी वो यात्रा कर रहे थे ट्रक से उतरते समय उनकी उंगली कही फंस गई. जिस कारण अंगूठी सहित उनकी उंगली कटकर गिर गयी.उंगली पूरी तरफ कट गई थी जितना हिस्सा बचा हुआ था उसका ऑपरेशन करके बन्द कर दिया है. उनकी हालत ठीक है स्वास्थ्य है बात करने योग्य है. कल छुट्टी मिल जाएगी.

Trending news

;