रोज 19 घंटे पढ़ाई करती थी किसान की बेटी तनु तोमर, आज 12वीं में टॉप कर बढ़ाया मान
trendingNow,recommendedStories0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand520941

रोज 19 घंटे पढ़ाई करती थी किसान की बेटी तनु तोमर, आज 12वीं में टॉप कर बढ़ाया मान

साल 2019 में इंटरमीडिएट में बागपत जिले के फतेहपुर पुट्ठी गांव की रहने वाली तनु ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में यूपी टॉप करते हुए 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

बागपत: यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित हो गए हैं. साल 2019 में इंटरमीडिएट में बागपत जिले के फतेहपुर पुट्ठी गांव की रहने वाली तनु ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में यूपी टॉप करते हुए 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. कस्बा बड़ौत के श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा तनु तोमर के यूपी टॉप करने के बाद उनके गांव ही नहीं कॉलेज में शिक्षकों और छात्राओं में खुशी का माहौल है. 

किसान की बेटी है तनु तोमर 
तनु तोमर के पिता चौधरी हरेंद्र सिंह किसान हैं और पुट्टी गांव में खेती करते हैं. तनु के परिजन का कहना है कि वह शुरू से ही पढ़ने में होशियार रही है. 10वीं में तनु ने सीबीएसई बोर्ड से परीक्षा पास की थी. 11वीं में उसने यूपी बोर्ड के राम इंटर कॉलेज में दाखिला लिया और कड़ी मेहनत और लग्न से टॉप करके परीक्षा को पास किया. 

fallback

19 घंटे करती थी पढ़ाई
तनु को 12वीं में बायोलॉजी में सर्वाधिक अंक मिले हैं. टॉपर तनु का कहना है कि मेहनत और लगन अगर सच्चे मन से किया जाए, तो कुछ भा हासिल किया जा सकता है. ज़ी मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह रोज 19 घंटे पढ़ाई करती थी और 19 घंटों का फल आज मिल गया है. 

live TV देखें

500 में से मिले 489 मार्क्स
उन्हें 500 में से 489 मार्क्स मिले हैं. तनु ने बताया कि खुशी इस बात की है कि जो सपना मैंने देखा था अब वह मैं पूरा कर सकती हूं. तनु मेडिकल में आगे भविष्य संवारना चाहती है. तनु ने कामयाबी का श्रेय शिक्षकों और परिवार को दिया है.

एक ही स्कूल के 2 छात्रों ने किया टॉप 
आपको बता दें कि इसके अलावा श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज बड़ौत के ही युवराज ने 94.60 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश की मेरिट में चौथा स्थान हासिल किया. मेरिट में दो स्थान मिलने के बाद जिलेभर में खुशी का माहौल है. 

ये भी देखे

Trending news