6 फरवरी से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं
Advertisement

6 फरवरी से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं

हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 10 मार्च तक चलेगी.

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन में और इंटर की परीक्षा 25 दिनों में पूरी होगी. (FILE-प्रतीकात्मक फोटो)

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की साल 2018 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ आगामी 6 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 10 मार्च तक चलेगी.

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन में और इंटर की परीक्षा 25 दिनों में पूरी होगी. दो पालियों में होने वाली परीक्षा की पहली पाली सुबह 7.30 से 10.45 बजे, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक होगी.

Trending news