UP By-Election: सात सीटों पर 53.62% वोटिंग, नौगावां सादात में सबसे ज्यादा, घाटमपुर में सबसे कम मतदान
Advertisement

UP By-Election: सात सीटों पर 53.62% वोटिंग, नौगावां सादात में सबसे ज्यादा, घाटमपुर में सबसे कम मतदान

उत्तर प्रदेश में अमरोहा की नौगांवा सादात, बुलंदशहर, फिरोजाबाद की टूंडला, उन्नाव की बांगरमऊ, कानपुर की घाटमपुर, देवरिया की देवरिया और जौनपुर की मल्हनी सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. 

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. इस उपचुनाव में कुल 53.62 फीसद मतदान हुआ. वहीं साल 2017 में इन सात सीटों पर 63.90 फीसद मतदान हुआ था.  यानि उपचुनाव में वर्ष 2017 के आम चुनाव के मुकाबले करीब 12.63 फीसद कम वोट पड़े. इन सीटों के लिए मतगणना 10 नवंबर को होगी.

युवकों ने मथुरा की मस्जिद में पढ़ी हनुमान चा​लीसा, बोले- जब मंदिर में नमाज तो ये क्यों नहीं?

 

उत्तर प्रदेश में अमरोहा की नौगांवा सादात, बुलंदशहर, फिरोजाबाद की टूंडला, उन्नाव की बांगरमऊ, कानपुर की घाटमपुर, देवरिया की देवरिया और जौनपुर की मल्हनी सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. मतदान के लिए लोगों में सुबह से ही उत्साह दिखा. वो सुबह से ही लंबी-लंबी कतारों में बूथ पर पहुंच गए.  मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ. इन सात सीटों के लिए कुल 88 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 24.27 लाख मतदाताओं ईवीएम में कैद कर दिया. मतदान के लिए 1754 पोलिंग सेंटर और 3655 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे.

नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने वाला फैसल निकला कोरोना पॉजिटिव, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

प्रदेश की सात विधानसभा सीटों के लिए कुल 53.62 प्रतिशत मतदान हुआ. अमरोहा की नौगावां सादात सीट पर 61.50 प्रतिशत, बुलंदशहर सदर सीट पर 52.10 प्रतिशत, फिरोजाबाद की टूंडला सीट पर 54 प्रतिशत, उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर 50.59 प्रतिशत, कानपुर की घाटमपुर सीट पर 49.42 प्रतिशत, देवरिया सीट पर 51.05 प्रतिशत और जौनपुर की मल्हनी सीट पर 56.65 प्रतिशत मतदान हो गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news