यूपी कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
Advertisement

यूपी कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

लोकभवन में सुबह 11.30 बजे कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा. 

सीएम की अध्यक्षता में बैठक मंगलवार को लोकभवन में होगी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली/ लखनऊ: हर मंगलवार को आज (06 जुलाई) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता कैबिनेट बैठक होगी. प्रदेश सरकार ने राज्य संपत्ति विभाग के आवासों में नियम विरुद्ध काबिज लोगों को बेदखल करने की नीति तैयार की है, जिसे कैबिनेट में मंजूरी दी जा सकती है. इसके साथ ही विधायकों को हवाई यात्रा सुविधा बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है. सीएम की अध्यक्षता में बैठक मंगलवार को लोकभवन में होगी. लोकभवन में सुबह 11.30 बजे कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा. 

इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
राज्य संपत्ति विभाग की बेदखली की नियमावली को मिल सकती है मंजूरी
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने से संबंधित प्रस्ताव पर भी लगेगी मुहर
विधायकों की हवाई यात्रा समेत कई सुविधाएं बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी लग सकती है मुहर
कॉमर्शियल मुर्गी पालन योजना को 5 साल बढ़ाने के प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी
केजीएमयू एक्ट-2012 में संशोधन का प्रस्ताव हो सकता है पेश
कानपुर आईआईटी लैब और बीमार कताई मिल के भवनों को ध्वस्त करने के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर
प्राइवेट स्कूल के फीस स्ट्रक्चर बदलने के विधेयक के प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी

ये भी पढ़ें: यूपी कैबिनेट की बैठक खत्म, बैठक में चार प्रस्तावों पर लगी मुहर

पिछले मंगलवार (31 जुलाई) को बैठक में चार प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए पास हुए प्रस्तावों के बारे में जानकारी दी. इसमें मुजफ्फरनगर जिले के खतौली और चितौड़ा में कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित करने के लिए सिंचाई विभाग की जमीन हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली. भदोही कार्पेट एक्सपो मार्ट प्रबंधन एवं संचालन के प्रस्ताव को मंजूरी मिली. इसके साथ ही दुधवा पर्यटन स्थल के लिए 63.65 किमी की सड़क का चौड़ीकरण और 2 लेन करने का प्रस्ताव और सह आचार्य, आचार्य के लिए उच्च शिक्षा में सलेक्शन नियमों में बदलाव किया गया. स्व वित्त पोषित महाविद्यालयों में प्राचार्य पद के लिए संशोधन प्रस्ताव पास किया गया. 

Trending news