मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की पीएम मोदी से मुलाकात की, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand603680

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की पीएम मोदी से मुलाकात की, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

ये मुलाकात इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि राम मंदिर के फैसला आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ये पहली मुलाकात है.

मुलाकात के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को डिफेंस एक्सपो में शामिल होने का आमंत्रण दिया.
मुलाकात के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को डिफेंस एक्सपो में शामिल होने का आमंत्रण दिया.

राहुल मिश्रा. नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को डिफेंस एक्सपो में आमंत्रित किया. साथ ही साथ अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट, काशी कॉरिडोर, जेवर एयरपोर्ट समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके अलावा, उत्तरप्रदेश की योजनाओं- परियोजनाओं को लेकर भी चर्चा हुई. 

ये मुलाकात इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि राम मंदिर के फैसला आने के बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ये पहली मुलाकात है. राम मंदिर को लेकर ट्रस्ट की क्या रूपरेखा होगी, इस ट्रस्ट में कौन-कौन लोग शामिल होंगे इस पर भी चर्चा हुई.

ये भी देखें:

फरवरी महीने में प्रस्तावित डिफेंस एक्सपो के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया. डिफेंस एक्सपो 5 से 8 फरवरी के बीच आयोजित होना है. इसमें यूपी की महत्वाकांक्षी डिफेंस कॉरिडोर योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी. डिफेंस कॉरिडोर में आने के लिए दुनिया की कई रक्षा कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है 300 से ज्यादा कंपनियों का प्रस्ताव मिला है जिनमें 40 से ऊपर विदेशी कंपनियां हैं. 

Trending news

;