UP Corona Update: प्रदेश के 28 जिले संक्रमण मुक्त, बीते 24 घंटे में आए 12 नए मामले
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand980531

UP Corona Update: प्रदेश के 28 जिले संक्रमण मुक्त, बीते 24 घंटे में आए 12 नए मामले

बीते 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में मात्र 12 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि इस दौरान 31 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 227 रह गई है.

UP Corona Update: प्रदेश के 28 जिले संक्रमण मुक्त, बीते 24 घंटे में आए 12 नए मामले

लखनऊ: UP Coronavirus News Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के बीच जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है. बीते 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में मात्र 12 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि इस दौरान 31 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 227 रह गई है.

28 जिलों में कोई एक्टिव केस नहीं
सोमवार को प्रदेश के 28 जिलों (अलीगढ़, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, भदोही, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सीतापुर, सोनभद्र) में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है. यह जिले कोविड संक्रमण से मुक्त हैं. 

दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर अनुप्रिया पटेल, विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देंगी धार 

64 जिलों में कोविड का कोई नया केस नहीं 
बीते 24 घंटे में हुई 01 लाख 85 हजार 793 सैम्पल की टेस्टिंग में 64 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 10 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए. औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 से भी कम हो गया है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी बनी हुई है. प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 369 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं.

उत्तराखंड की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव करेंगे दौरा 

यूपी में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन
उत्तर प्रदेश एक मात्र राज्य है, जहां अब तक 07 करोड़ 75 लाख 48 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. 06 करोड़ 47 लाख 78 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन की एक डोज प्राप्त कर ली है. प्रदेश में अब तक 01 करोड़ 27 लाख से अधिक लोगों ने कोविड टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है. इस स्थिति को और बेहतर करने करने के सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं. साथ ही अब तक 07 करोड़ 36 लाख 38 हजार 873 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है. 

WATCH LIVE TV

Trending news