UP Corona Update: यूपी में पिछले 24 घंटे में आए 7735 केस, 17668 लोग हुए ठीक
Advertisement

UP Corona Update: यूपी में पिछले 24 घंटे में आए 7735 केस, 17668 लोग हुए ठीक

ठीक होकर डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 17668 है. हालांकि इस दौरान 72 लोगों की मौत हो गई. उत्तरप्रदेश में फिलहाल कोरोना के 106276 एक्टिव केस हैं.

UP Corona Update: यूपी में पिछले 24 घंटे में आए 7735 केस, 17668 लोग हुए ठीक

लखनऊ: कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश के लिए राहत की खबर है. राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में कोविड के नए आंकड़े जारी कर दिए हैं. पिछले 24 घंटों में 7735 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, ठीक होकर डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 17668 है. हालांकि इस दौरान 72 लोगों की मौत हो गई. उत्तरप्रदेश में फिलहाल कोरोना के 106276 एक्टिव केस हैं. 

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1003 नए मामले गाजियाबाद जिले से आए है. जबकि दूसरे नंबर पर गोरखपुर है जहां कोरोना के 892 केस मिले हैं. वहीं मेरठ में 427 और गौतमबुद्धनगर में  कोरोना के 394 नए मामले आए हैं. पिछले 24 घंटे में 289810 सैंपल टेस्ट हुए हैं. वहीं अब तक कुल 46112448 टेस्ट किए जा चुके हैं. 

देखें जिलावार सूची

UP में Black Fungus महामारी घोषित, CM योगी ने दिया अधिकारियों को निर्देश

ब्लैक फंगस को घोषित किया गया महामारी
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से अभी लोग उबर भी नहीं पाए थे. इसी बीच ब्लैक फंगस का खतरा मंडराने लगा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस महामारी घोषित हो गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 रोग से उबरे मरीजों को निशाना बना रहे ब्लैक फंगस से पीड़ितों की समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए. 

3 सौ मरीज हो चुके हैं अस्पतालों में भर्ती 
 अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि यूपी में अब तक ब्लैक फंगस से करीब 300 रोगी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं. लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक ब्लैक फंगस के यहां 73 रोगी भर्ती हुए हैं. जिनमें 23 रोगी पिछले 24 घंटे में भर्ती हुए हैं. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news