लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर लगाम लगती नजर आ रही है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी कमी आई है. वहीं, रिकवर हुए मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. शनिवार को प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 81 नए मामले सामने आए है. जबकि 106 लोग संक्रमण मुक्त होकर डिस्चार्ज हुए हैं. हालांकि इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में अभी कुल 1310 एक्टिव केस हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखें जिलावार सूची
लखनऊ 12, उन्नाव में 7, प्रयागराज में 6, वाराणसी में 4 केस दर्ज हुए. राहत की बात यह है कि लखनऊ को छोड़कर सभी जिलों में नए संक्रमितों के मामले इकाई में ही मिले. जबकि 39 जिलों कोई भी संक्रमित नहीं मिला. देखें जिलेवार संक्रमितों की सूची...