UP में थमा कोरोना का कहर! बीते 24 घंटे में 28 नए केस, एक्टिव केस घटकर हुए 352
वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 352 रह गई है. बीते 24 घंटे में हुई 01 लाख 56 हजार 524 सैंपल की टेस्टिंग हुई है.
लखनऊ: प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. मंगलवार को सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 28 नए मरीजों की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 34 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए. अब तक 16 लाख 86 हजार 6 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं.
रह गए केवल इतने एक्टिव केस
वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 352 रह गई है. बीते 24 घंटे में हुई 01 लाख 56 हजार 524 सैंपल की टेस्टिंग हुई है. वहीं, अब तक कुल 07 करोड़ 08 लाख 85 हजार 900 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है. पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है.
ये भी देखें- PET Exam 2021: परीक्षा में नहीं होने दी जाएगी चीटिंग, की गई हैं खास तैयारियां
58 जिलों में एक भी केस नहीं
बीते 24 घंटे में 58 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया. जबकि 17 जिलों में सिंगल डिजिट में मरीज पाए गए.
वर्तमान समय में अलीगढ़, औरैया, बदायूं, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, कानपुर देहात, महोबा, मीरजापुर, संतकबीरनगर और उन्नाव में कोविड का एक भी मरीज नहीं बचा है. ये जिले कोविड संक्रमण से मुक्त हैं.
वैक्सीनेशन में नंबर वन यूपी
उत्तर प्रदेश एक मात्र राज्य है, जहां अब तक 06 करोड़ 42 लाख 36 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. 05 करोड़ 40 लाख से अधिक लोगों ने वैक्सीन की एक डोज प्राप्त कर ली है. बता दें कि इस महीने में 01 करोड़ 60 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई गई है.
ये भी पढ़ें- आगरा: दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूटे 11 लाख रुपये, बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार
सीएम ने दिए ये दिशा-निर्देश
मंगलवार को हुई टीम 9 की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि कक्षा 6वीं से 08वीं तक के स्कूलों में आज से भौतिक रूप से पढ़ाई शुरू हो गई है. बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी तरह के प्रबंध किए जाएं. स्कूलों में स्वच्छता, सैनीटाइजेशन, इंफ्रारेड थर्मामीटर आदि की उपलब्धता रहे. कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. इस दौरान सीएम ने कहा कि यह अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है. थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या का कारक बन सकती है.
ये भी देखें- Viral Video: घोड़ी पर चढ़कर पैसे लुटा रहा था दूल्हा, तभी जमीन पर गिरा धड़ाम
WATCH LIVE TV