UP Education Update: क्या प्रमोट होंगे 10वीं और कॉलेज के छात्र, जानिए लेटेस्ट अपडेट
Advertisement

UP Education Update: क्या प्रमोट होंगे 10वीं और कॉलेज के छात्र, जानिए लेटेस्ट अपडेट

आइए जानते हैं, आज का UP Education Update...

फाइल फोटो

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के शिक्षा जगत में फिलहाल, दो बातों को लेकर काफी चर्चा चल रही है. पहली चर्चा कक्षा 10वीं की परीक्षा को लेकर है. अभी तक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस पर कोई फैसला नहीं ले पाया है. वहीं, दूसरी ओर कॉलेज के स्टूडेंट्स भी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर उनकी परीक्षाओं का क्या होने वाला है. आइए जानते हैं, आज का UP Education Update...

क्या रद्द होगी कक्षा 10वीं की परीक्षा? 
इस वक्त यक्ष प्रश्न यही है कि क्या कक्षा 10वीं की बोर्ड की परीक्षा रद्द होगी. बताया जा रहा है कि इसको लेकर बोर्ड तैयारी कर रहा है. स्कूल्स से नंबर्स अपलोड कराए जा रहे हैं. हालांकि, दो ऐसे सवाल हैं, जो बच्चों के मन में दुविधा पैदा कर रहे हैं. क्लिक करके पढ़िए पूरी डिटेल

प्रमोट हो सकते हैं कॉलेज स्टूडेंट्स 
वहीं, यूपी में राज्य विश्विद्यालय के छात्र के लिए राहत की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, उनको प्रमोट किया जा सकता है. दरअसल, इसके लिए तीन कुलपतियों की एक कमेटी गठित की गई थी. जिसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. क्लिक करके जानिए पूरी डिटेल

उत्तराखंड में विद्यालय सिर्फ शिक्षण शुल्क लेंगे
वहीं, उत्तराखंड में स्कूल फीस को लेकर आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया कि  मात्र ऑनलाइन / अन्य संचार माध्यमों से शिक्षण कराने वाले निजी विद्यालयों को विद्यालय बंद रहने की अवधि में मात्र शिक्षण शुल्क (Tuition Fees) लेने की अनुमति होगी. इसके अलावा किसी अन्य प्रकार शुक्ल नहीं देना होगा.  

Trending news