UP सरकार के राज्यमंत्री विजय कश्यप का निधन, बीते दिनों हुए थे कोरोना संक्रमित
Advertisement

UP सरकार के राज्यमंत्री विजय कश्यप का निधन, बीते दिनों हुए थे कोरोना संक्रमित

29 अप्रैल को वह कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे. 

राज्यमंत्री विजय कश्यप

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री विजय कश्यप का मंगलवार को निधन हो गया. वह कोरोना से संक्रमित थे. उनका इलाज गुडगांव के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था, जहां उन्होंने आखिरी सांसें लीं. बता दें कि विजय कश्यप मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा से विधायक थे. 

विजय कश्यप यूपी सरकार में बाढ़ एवं नियंत्रण राज्यमंत्री थे. बीते 29 अप्रैल को वह कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद गंभीर हालत के चलते उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. बता दें कि मंगलवार को ही उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई जितेंद्र बालियान की भी कोरोना से मौत हो गई है. वह पंचायत चुनाव में गांव कुटबी के प्रधान बने थे. 

UP कोरोना अपडेट 
यूपी में कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है. प्रदेश में कोविड केसेज में लगातार कमी आ रही है. साथ ही रिकवर मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी भी हो रही है. पिछले 24 घंटो में राज्य में कुल 8,727 नए मामले सामने आए. जबकि 21,108 संक्रमित डिस्चार्ज हुए हैं. यूपी में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर अब 90.6 प्रतिशत हो गई है.  

WATCH LIVE TV

Trending news