यूपी में अब मशीनें करेंगी मरीजों का इलाज, डॉक्‍टर टेलीकॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand561253

यूपी में अब मशीनें करेंगी मरीजों का इलाज, डॉक्‍टर टेलीकॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे बात

डॉक्‍टरों की कमी से जूझ रही यूपी सरकार ने केंद्र सरकार से सभी जिलों के लिए 500 मशीनें मांगी हैं.

यूपी सरकार का प्‍लान. फाइल फोटो

बरेली : उत्‍तर प्रदेश में मरीजों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं मुहैया कराने के लिए योगी सरकार अनोखी पहल करने जा रही है. अब राज्‍य के अस्‍पतालों में मशीनों के जरिये मरीजों को स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उपलब्‍ध कराने की तैयारी है. डॉक्‍टरों की कमी से जूझ रही यूपी सरकार ने केंद्र सरकार से सभी जिलों के लिए 500 मशीनें मांगी हैं.

देखें LIVE TV

यह जानकारी बरेली में मंडलीय समीक्षा करने पहुंचे स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दी. उनके मुताबिक अस्‍पतालों में मशीन ही खून की जांच करेंगी. मशीनें ही मरीजों का ब्‍लड प्रेशर मापेंगी. साथ ही दिल की धड़कनों की भी जांच करेंगी. उनके मुताबिक दूर बैठे डॉक्टर टेलीकांफ्रेंसिंग पर मरीज से बात करेंगे.

Trending news