यूपी: कन्नौज में ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 20 से ज्यादा यात्रियों की मौत की आशंका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand622860

यूपी: कन्नौज में ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 20 से ज्यादा यात्रियों की मौत की आशंका

करीब 15 लोगों ने बस से कूदकर जान बचाई है. सीएम योगी ने अधिकारियों को फौरन मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.  

यूपी: कन्नौज में ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 20 से ज्यादा यात्रियों की मौत की आशंका

यूपी: कन्नौज में एक बस में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक बस में सवार 20 से ज्यादा यात्रियों की मौत की आशंका है. करीब 15 लोगों ने बस से कूदकर जान बचाई है. सीएम योगी ने अधिकारियों को फौरन मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.  

बस में आग ट्रक में टक्कर लगने के बाद लगी है. मिली जानकारी के मुताबिक बस में 50 सवारियां बताई जा रही हैं. ये मामला कन्नौज के छिबरामऊ जीटी रोड स्थित ग्राम घिलोई का है. CM योगी ने घटना के संज्ञान में लेकर DM-SP को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं और घायलों के बेहतर इलाज की बात भी कही है.

फर्रुखाबाद की विमल बस सर्विस की बस और एक ट्रक में जब टक्कर हुई तो अचानक आग लग गई. ऐसे में यात्रियों को संभलने का मौका भी नहीं मिला और बस में बैठे कई यात्रियों की मौके पर ही जलने की वजह से मौत हो गई. 

इस मामले में सीएम योगी का बयान सामने आया है. सीएम योगी ने कहा है कि मंडल आयुक्त कानपुर मौके पर रवाना हो गए हैं. राहत और बचाव के निर्देश दिए गए हैं. कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री मौके पर जा रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि बस में 45 लोग सवार थे. 

 

Trending news