UP Lockdown: राजधानी लखनऊ समेत सूबे के ज्यादातर शहरों पर सड़क पर पसरा सन्नाटा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand709402

UP Lockdown: राजधानी लखनऊ समेत सूबे के ज्यादातर शहरों पर सड़क पर पसरा सन्नाटा

उत्तर प्रदेश में सरकार के आदेश के मुताबिक शुक्रवार रात 10 बजे से ही लॉकडाउन लागू हो गया है. 55 घंटे के लॉकडाउन के दौरान पाबंदियां लागू हैं, और इनका सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में 55 घंटे का लॉकडाउन

UP Lockdown: उत्तर प्रदेश में सरकार के आदेश के मुताबिक शुक्रवार रात 10 बजे से ही लॉकडाउन लागू हो गया है. 55 घंटे के लॉकडाउन के दौरान पाबंदियां लागू हैं, और इनका सख्ती से पालन कराया जा रहा है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्रशासनिक कार्रवाई भी की जाएगी. 

राजधानी की सड़कों पर सन्नाटा 
शुक्रवार रात 10 बजे से लॉक डाउन की बंदिशें लागू होने के बाद से ही सड़क पर ट्रैफिक की रफ्तार बेहद कम हो गई. राजधानी लखनऊ के तमाम व्यस्त चौराहों पर बंदिशों के बाद सन्नाटा पसर गया है. लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही घर से बाहर निकलने की अनुमति सरकार की तरफ से दी गई है. 

वाराणसी में भी सूनी हैं सड़कें 
वाराणसी की सड़कों पर भी लॉकडाउन के चलते सुबह-सुबह सन्नाटा देखने को मिल रहा है. लोग घर से बाहर सिर्फ अपनी जरूरत का सामान लेने के लिए निकल रहे हैं. प्रशासन ने सख्त आदेश दिया है कि कोई भी अगर अपने घर से बेवजह निकलेगा तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी. वाराणसी में सुबह 7:00 से 10:00 तक दूध और जरूरी सामान लेने की छूट दी गई है. इसके साथ ही 10 से 2:00 बजे तक मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं को बहाल रखा गया है.

UP Lockdown: दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद के सारे बॉर्डर सील, सिर्फ जरूरी सेवाओं को पास 

धार्मिक स्थल नहीं रहेंगे बंद 
यूपी में 13 जुलाई की शाम 5 बजे तक चलने वाले लॉक डाउन के दौरान सभी धार्मिक स्थल खुले रहेंगे. यूपी सरकार के निर्देशों के मुताबिक इस बार धार्मिक स्थल खुले रहने दिए जाएंगे. हालांकि वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर को स्थानीय प्रशासन ने बंद रखने का फैसला लिया है. 

WATCH LIVE TV

Trending news