Loudspeakar ban: उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रेदश के कई शहरों में सार्वजनिक, धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर, ध्वनि यंत्र के संबंध में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत चेक किया जा रहा है कि सभी धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर निर्धारित डेसीबल का अनुपालन सुनिश्चित हो रहा है या नही.
Trending Photos
Loudspeakar ban: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर के खिलाफ फिर से बड़ा अभियान शुरू किया है. सोमवार को नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ-हरदोई से लेकर कौशांबी तक अलग-अलग जिलों में पुलिस ने धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए और आवाज मानक के अनुरूप न होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. योगी सरकार का ये अभियान अगले माह दिसंबर तक चलेगा.
अवैध लाउडस्पीकर को लेकर ये अभियान सुबह 5 बजे से 7 बजे तक वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में चलाया जा रहा है.
23 नवंबर से 22 दिसंबर तक एक माह का अभियान है. अब तक इसमें सार्वजनिक धार्मिक स्थलों पर बज रहे 61399 ध्वनि लाउडस्पीकर को चेक किया गया. मानक के विपरीत पाए गए 7288 लाउडस्पीकर पर कार्रवाई हुई.लाउडस्पीकर की आवाज कम कराकर मानक के अनुसार कराई गई.निर्धारित डेसीबल सीमा से अधिक चल रहे 32.38 लाउडस्पीकर हटाए गए. इसमें मंदिर, मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर शामिल हैं.
आगरा में 94 लाउडस्पीकर हटे
आगरा पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों और धार्मिक स्थलों पर लगे 405 लाउडस्पीकरों को चेक किया. डीसीपी सिटी सूरज राय ने को कहा, इसमें से 94 लाउडस्पीकर मानक के विपरीत पाए गए. 79 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज को कम कराकर आगरा पुलिस ने मानक के अनुसार कराया गया. 187 अवैध लाउडस्पीकर सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों से हटवाए गए.
प्रयागराज में हटे 36 लाउडस्पीकर, 96 की आवाज कम की गई
प्रयागराज में धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकरों के खिलाफ एक्शन हुआ है. प्रयागराज कमिश्नरेट में 36 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए.96 धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज को कम कराया गया. प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के आदेश पर पूरे जिले में चलाया गया अभियान. जिले में कल 132 धार्मिक स्थलों पर पहुंची पुलिस की टीम.
नोएडा में भी चला अभियान
नोएडा पुलिस ने सुबह 5 बजे से 7 बजे के बीच जनपद के तीनों जोन में सार्वजनिक, धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर, ध्वनि यंत्र के संबंध में विशेष अभियान चलाया. इस अभियान में 188 स्थलों पर लाउडस्पीकर चेक किए गए. जिनमें से 47 लाउडस्पीकर की आवाज मानक के अनुरूप कराई गई और 17 लाउडस्पीकर धार्मिक स्थालों से हटाए गए.
आपको बता दें कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सभी को धार्मिक स्वतंत्रता है, लेकिन लाउडस्पीकर की आवाज धार्मिक परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए. इस निर्देश के बाद से ही सभी धार्मिक स्थलों में लगे लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई गई थी.
यह भी पढ़े- राजभर की केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात ने सियासी सरगर्मियां बढ़ाईं, बोले- जल्द मिलेगी गुड न्यूज