UP पंचायत चुनाव: प्रधानी चुनाव के लिए सबसे जरूरी है ये कागज, वरना रद्द हो जाएगा नॉमिनेशन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand854730

UP पंचायत चुनाव: प्रधानी चुनाव के लिए सबसे जरूरी है ये कागज, वरना रद्द हो जाएगा नॉमिनेशन


UP पंचायत चुनाव: ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवारों के लिए सहकारी बैंकों से नो-ड्यूज लेना बहुत जरूरी है.

 

UP पंचायत चुनाव: प्रधानी चुनाव के लिए सबसे जरूरी है ये कागज, वरना रद्द हो जाएगा नॉमिनेशन

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) को लेकर माहौल गर्म हो गया है. प्रत्याशियों ने गांवों में प्रचार करना शुरू कर दिया है. लेकिन प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने से पहले इस बात का ध्यान रखना होगा कि कहीं सहकारी बैंक या समिति में कोई बकाया तो नहीं है. अगर ऐसा है, तो नॉमिनेशन खारिज हो सकता है. 

जब जलती हुई लपटों के बीच लेट गए बाबा, वीडियो हुआ Viral  

नहीं होगा नोड्यूज, तो नहीं लड़ पाएंगे चुनाव
यूपी पंचायत चुनाव में लंबे समय से नोड्यूज की चर्चा चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इस बाबत जिलाधिकारियों ने डीपीआरओ और बीडीओ (BDO) को आदेश भी भेज दिया है. इसमें कहा गया है कि अधिकारी नामांकन के समय उम्मीदवारों से सहकारिता का नो ड्यूज लेना सुनिश्चित करें. 

जानकारी के मुताबिक, उम्मीदवारों को अपने नामांकन में नोड्यूज देना होगा कि उनका सहकारी बैंकों या समिति में कोई बकाया नहीं है. इसमें पंचायत कर का भी बकाया शामिल है. 

दरअसल, प्रदेश में सहकारी ग्राम विकास बैंक, जिला सहकारी बैंक और वित्तपोषित सहकारी समितियों में कर्ज बांटने की स्थिति काफी खराब है. नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) की संख्या  लगातार बढ़ रही है. ऐसे में यह कदम कर्ज वसूली में काफी मददगार साबित होगा. 

कब होंगे चुनाव?
बता दें,  हाई कोर्ट ने आयोग और सरकार को किसी भी हाल में 30 अप्रैल से पहले पंचायत चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं, 24 अप्रैल से यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. ऐसे में सरकार 24 अप्रैल से पहले ही पंचायत चुनाव कराने की तैयारी कर रही है. हालांकि, अभी तक कोई भी डेट जारी नहीं किया गया है. 

WATCH LIVE TV

Trending news