UP पंचायत चुनाव: रायबरेली के 3 पंचायतों में प्रधान पद के लिए चुनाव स्थगित, जानें कारण
Advertisement

UP पंचायत चुनाव: रायबरेली के 3 पंचायतों में प्रधान पद के लिए चुनाव स्थगित, जानें कारण

रायबरेली. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) के पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल यानी आज से शुरू हो गया है. सुबह 7.00 बजे से लोग पोलिंग बूथ पर आकर मतदान कर रहे हैं. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की पूरी तैयारी है और 18 जिलों में मतदान शुरू हो गया है.

सांकेतिक तस्वीर.

रायबरेली. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) के पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल यानी आज से शुरू हो गया है. सुबह 7.00 बजे से लोग पोलिंग बूथ पर आकर मतदान कर रहे हैं. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की पूरी तैयारी है और 18 जिलों में मतदान शुरू हो गया है. वहीं, रायबरेली जिले के तीन ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए चुनाव स्थगित कर दिया गया है. 

यह है वजह
बरेली के तीन पंचायतों में प्रधान प्रत्याशियों की मृत्यू के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है. जिले के हरचंदपुर ब्लॉक के कठवारा, बछरांवा ब्लॉक के पहनासा और सरेनी ब्लॉक के रामपुर कला पंचायत के प्रधान पद के चुनाव उम्मीदवारों की मौत के बाद चुनाव रोक दिया गया. अब इन तीनों ग्राम पंचायतों पर मतदान बाद में होगा.

इन जिलों में हो रहा हैं मतदान 
अयोध्या, आगरा, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संतकबीर नगर, सहानपुर, हरदोई और हाथरस जिले में मतदान हो रहा है. 

बता दें कि  यूपी के पंचायत चुनाव के लिए 18 जिलों में पहले चरण का मतदान गुरुवार सुबह सात बजे से चल रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में भी पंचायत चुनाव पहले चरण की वोटिंग हो रही है. यहां कुल 18 ब्लॉक हैं, जहां पर 988 ग्राम प्रधान की सीटें हैं. रायबरेली में 52 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 708 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इसके अलावा 1301 बीडीसी सीटें हैं. हालांकि, कई ग्राम प्रधान और बीडीसी के कई सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news