अमित त्रिपाठी/महाराजगंज: उत्तर प्रदेश का महाराजगंज जनपद, जहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्शन में आ गई हैं. राजनीतिक दल गांव-गांव जाकर, लोगों के बीच बैठकर रणनीति तैयार कर रहे हैं. आपको बता दें, महाराजगंज जनपद में कुल 12 ब्लॉक हैं. यहां ग्राम पंचायत की संख्या 882 है, तो वहीं क्षेत्र पंचायत की संख्या 1166. हालांकि, जिला पंचायत सदस्यों की संख्या घटकर 47 हो गई है. वहीं, पहली बार जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अनारक्षित हुई सीट को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2015 की तुलना में इस बार जिले में वॉर्ड की संख्या में बड़ी कमी आई है, जिससे जनप्रतिनिधियों की भी संख्या अब घटेगी. देखें क्या हैं यहां के हाल..


ग्राम पंचायत की संख्या


2015  2021
929 882

47 पंचायतें कम हो गई हैं. 


क्षेत्र पंचायत में वॉर्डों की संख्या


2015  2021
1232 1166 

 


जिला पंचायत सदस्य


2015  2021
49 47

 


ग्राम पंचायत सदस्य 


2015  2021
11897  11280

 


Panchayat Chunav में BJP की है पूरा तैयारी
वहीं, पंचायत चुनाव को लेकर प्रमुख राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारी में लग गई हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कहना है कि बूथ से लेकर सेक्टर तक उनके कार्यकर्ता लगे हुए हैं. सभी कार्यकर्ता काफी उत्साहित भी हैं. वहीं, जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास का कहना है कि पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी बैठक की थी. उनका कहना है कि इस बार गांव-गांव तक भाजपा का झंडा लहराएगा.


Samajwadi Party ने भी कसी कमर
इस बार पंचायत चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी अपनी कमर कस ली है. जिलाध्यक्ष अमीर हुसैन का कहना है कि पंचायत चुनाव को लेकर उनके कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. जगह-जगह बैठकें की जा रही हैं. कार्यकर्ताओ को समझा दिया गया है कि हर वर्ग के लोगों को जोड़ें, जिससे मजबूती से चुनाव लड़ा जा सके. वहीं, जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनता इस बार भाजपा सरकार से परेशान हो चुकी है. महंगाई आसमान छू रही है. किसानों की समस्या बरकरार है, जिसको देखते हुए लोग इस बार पंचायत चुनाव में इसका जवाब देंगे.


पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन भी है तैयार
पंचायत चुनाव को लेकर महाराजगंज जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार का कहना है कि इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पंचायत चुनाव 2015 की तुलना में इस बार सीटें कम हुई हैं. उनका कहना है कि शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.


WATCH LIVE TV