मथुरा में पकड़ी गई लाखों रुपए कीमत की शराब
Advertisement

मथुरा में पकड़ी गई लाखों रुपए कीमत की शराब

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में गुरुवार को आबकारी विभाग ने अंबाला से लाई जा रही अंग्रेजी शराब की 800 पेटियां जब्त कीं। यह शराब पंचायत चुनावों में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए बांटने हेतु लाई गई थी।

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में गुरुवार को आबकारी विभाग ने अंबाला से लाई जा रही अंग्रेजी शराब की 800 पेटियां जब्त कीं। यह शराब पंचायत चुनावों में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए बांटने हेतु लाई गई थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना यमुना पार क्षेत्र में लक्ष्मीनगर तिराहे के निकट आबकारी विभाग की टीम के निरीक्षक विजय सिंह सोलंकी ने एक ट्रक को संदेह के आधार पर रुकवाकर जब जांच की तो पता चला कि उस ट्रक में अंबाला से 800 पेटी शराब भरकर लाई गईं थीं।

ट्रक चालक और क्लीनर के पास शराब की बिक्री से संबंधित कागज़ात भी नहीं थे। उन्होंने बताया कि हमें मथुरा तक माल पहुंचाने के लिए कहा गया था। डिलीवरी लेने वाले को उनसे यहीं मुलाकात करनी थी। सोलंकी ने ट्रक मालिक समेत कुछ लोगों के विरुद्घ विभिन्न नियमों एवं आबकारी अधिनियमों के तहत मामला दर्ज कराया है।

Trending news