पुलिस आरक्षी भर्ती 2013: हरदोई के मेडिकल पास अभ्यर्थियों ने मांगी इच्छा मृत्यु
Advertisement

पुलिस आरक्षी भर्ती 2013: हरदोई के मेडिकल पास अभ्यर्थियों ने मांगी इच्छा मृत्यु

अभ्यर्थियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती के लिए 41610 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे. 22 लाख अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा के लिए बुलाया गया था.

अभ्‍यर्थियों ने मजिस्‍ट्रेट को सौंपा ज्ञापन.

हरदोई: उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती- 2013 की सभी परीक्षाएं पास करने के बाद भी नौकरी न मिलने से परेशान अभ्यर्थी हरदोई के कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शन कर नौकरी दिलाने य फिर ईच्छा मृत्यु दिलाने का मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा.

यहां अभ्यर्थियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती के लिए 41610 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे. 22 लाख अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा के लिए बुलाया गया था. आरक्षी की परीक्षा के सभी चरणों में प्रारंभिक लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता, मुख्य लिखित परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों में 55 हजार को चिकित्सा परीक्षा के लिए बुलाया गया. 11786 अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 2013 में मेडिकल पास किया था. 2013 से अब तक उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई. इन्होंने कहा कि जल्द नियुक्ति या इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए.

देखें LIVE TV

अभ्यर्थियों का कहना था कि उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती 2013 के 11,786 अभ्यर्थियों को 2013 से 2019 तक शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी शोषित और परेशान किया जा चुका है कि हमारा आत्म विश्वास समाप्त हो गया है. उनका कहना था कि सपा सरकार में 2013 में 41,610 पदों पर आवेदन मांगे गए थे. इन पदों पर लगभग 22 लाख अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा के लिए बुलाया गया. अभ्यर्थियों ने एक पत्र सौंपते हुए कहा है कि हम सभी चिकित्सा परीक्षा में सफल 11786 शोषित व प्रताड़ित अभ्यर्थियों को तत्काल नियुक्ति प्रदान की जाएं या हम सभी को इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान की जाए.

Trending news