शाहजहांपुर: ऊपर से दिखता था गंदा तालाब, अंदर थी अवैध कच्ची शराब
Advertisement

शाहजहांपुर: ऊपर से दिखता था गंदा तालाब, अंदर थी अवैध कच्ची शराब

 चौक कोतवाली के अजीज गंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बेचने की सूचना मिल रही थी. 

आबकारी इंस्पेक्टर चंद्र पाल सिंह का कहना है कि कच्ची शराब बनाने वाले 4 लोग मौके से फरार हो गए.

शिव कुमार/शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में कच्ची और जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद भी अवैध शराब बेचने का धंधा लगातार जारी है. ताजा मामला शाहजहांपुर में सामने आया है. शाहजहांपुर में गंदे तालाब में छिपाकर कच्ची शराब बेची जा रही थी. आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 150 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की गई है. साथ ही लगभग 500 लीटर लहन भी बरामद हुई है. इस दौरान शराब बेचने वाले मौके से फरार हो गए.

दरअसल, चौक कोतवाली के अजीज गंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बेचने की सूचना मिल रही थी. इसी के चलते रविवार को आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम को गंदे तालाब में छिपाकर रखी गई 150 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है. साथ ही 500 लीटर लहन भी बरामद हुई है. सबसे खास बात यह है कि कच्ची शराब का यह व्यवसाय शहर के बिल्कुल नजदीक चल रहा था.

आबकारी इंस्पेक्टर चंद्र पाल सिंह का कहना है कि कच्ची शराब बनाने वाले 4 लोग मौके से फरार हो गए. फरार आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. आबकारी विभाग का कहना है कि उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

Trending news