Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत हो चुकी है. आज संसद सत्र का दूसरा दिन है. 3 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र के दूसरे दिन यानी आज भी नए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. पहले दिन जो सांसद शपथ नहीं ले सके थे वो आज अपने पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. सोमवार के दिन कार्यवाही शुरू होते ही सदन के नेता होने के नाते नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले शपथ ली. सत्र के पहले दिन 262 सांसदों ने शपथ ली. आज यूपी उत्तराखंड के नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे. आज दोपहर 3 से 4 बजे के बीच राहुल गांधी, अखिलेश यादव और डिंपल यादव समेत 270 सांसद लोकसभा सदस्यता की शपथ लेंगे. इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद पद की शपथ ली. वहीं, आज लोकसभा के स्पीकर के चुनाव के लिए नाम तय किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी उत्तराखंड के नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे
सोमवार से 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत हो गई है. आज संसद सत्र का दूसरा दिन है. आज यूपी उत्तराखंड के नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे, जिसके बाद से वे सदन के आधिकारिक सदस्य बन जाएंगे. पहले दिन जो सांसद नहीं शपथ ले सके थे वो आज अपने पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. 


लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार का प्रस्ताव
आज पीएम मोदी लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार का प्रस्ताव रखेंगे. इसके लिए आज 12 बजे तक नाम देना है. आज एनडीए अपने लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम का एलान कर सकता


कितने सांसद पहली बार शपथ लेंगे?
18वीं लोकसभा में संसद पहुंचे सासंदों में ज्यादातर सासंद वो हैं, जो फर्स्ट टाइम वाले सांसद हैं. आपको बता दें कि सदन में 52 प्रतिशत सासंद पहली बार सासंद पद की शपथ ले रहे हैं. ये कुल 280 सांसद हैं. अकेले उत्तर प्रदेश से 45 सांसद ऐसे हैं, जो पहली बार संसद पहुंचे हैं. वहीं, महाराष्ट्र से 33 सांसद पहली बार चुने गए सांसद हैं. सांसद बनने के साथ ही जन प्रतिनिधियों को सासंद को मिलने वाली सुविधाएं मिलने लग जाएगी और वो आम से खास लोगों की गिनती में आ जाएंगे. 


यूपी में 1 MLC सीट पर आज से नामांकन, विधानसभा कोटे की सीट पर उपचुनाव