Loksabha Chunav 2024: मिशन 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार और संगठन चीजों को दुरुस्त करने में जुटी हुई है. पार्टी मिशन 2024 को साधने के लिए बीजेपी हर हथकंडे अपना रही है. इसी बीच भाजपा के नए जिलाध्यक्षों के नाम को लेकर पेंच फंसता नजर आ रहा है. कई बार मंथन होने और लिस्ट तैयार होने के बाद भी अभी तक उस पर मुहर नहीं लग सकी है. बताया जा रहा है कि बड़े पैमाने पर जिलाध्यक्षों को हटाये जाने पर सहमति नहीं बन पा रही है, जिसके चलते प्रदेश में बीजेपी जिला अध्यक्षों को लेकर सस्पेंस बरकरार है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन जिला अध्यक्षों का कट सकता है पत्ता 
जिला अध्यक्षों के बदलाव की सूची में सबसे पहले उन लोगों का नाम हो सकता है, जो काफी लंबे समय से पद पर जमे हुए हैं. इसके बाद जिनकी शिकायतें बहुत ज्यादा हैं. वहीं, तीसरी कैटेगरी में जिला अध्यक्ष से एमएलसी बने नेता हो सकते हैं. 
खबरों की माने तो लिस्ट में जिलाध्यक्ष से एमएलसी बने अलीगढ़ के ऋषि पाल सिंह, लखनऊ के मुकेश शर्मा, कानपुर देहात के अविनाश चौहान, वाराणसी के हंसराज विश्वकर्मा का नाम शामिल हैं. इन सब पर गाज गिर सकती है. चर्चा थी कि 15 अगस्त के बाद जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा हो सकती है.


निगम आयोग बोर्ड में समायोजन वाली सूची जल्द होगी जारी 
करीब 6 महीने से भाजपा में लंबित चल रही निगम आयोग बोर्ड में समायोजन वाली सूची जल्द जारी होगी. सूत्रों के मुताबिक, निगम, आयोग और बोर्ड में सहयोगी दलों के पदाधिकारियों को भी शामिल किया जा सकता है. यूपी सरकार के आयोग और निगमों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के पदों पर तैनात करने के लिए बीजेपी ने बरसों से पार्टी की सेवा कर रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक लिस्ट तैयार की थी, लेकिन वह सूची जारी नहीं हो पाई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि अब सहयोगी दलों के लोगों को भी इन पदों में जगह देकर नई सूची जल्द जारी की जाएगी. 


Ghosi Bypoll 2023: BJP प्रत्याशी दारा सिंह चौहान आज करेंगे नामांकन, मौजूद रहेंगे कई दिग्गज नेता, जानें घोषी सीट का समीकरण


UP Politics: सपा की मिशन 24 की तैयारियां शुरू, बांदा में कैंप करेंगे अखिलेश और शिवपाल


Watch: जानें क्या है लखपति दीदी योजना, जिससे दो करोड़ महिलाओं को सरकार बनाएगी लखपति