तलवार के डर से हमने कभी सलवार नहीं पहनी,‌औरंगजेब और सालार मसूद गाजी पर गरजे संजय निषाद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2688614

तलवार के डर से हमने कभी सलवार नहीं पहनी,‌औरंगजेब और सालार मसूद गाजी पर गरजे संजय निषाद

Jaunpur Latest News: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का फिर एक बयान का तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह औरंगजेब और  सालार मसूद गाजी को लेकर बयान दिया है. इस दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा...

UP Cabinet Minister Sanjay Nishad
UP Cabinet Minister Sanjay Nishad

Jaunpur Hindi News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में औरंगजेब को लेकर छिड़ी बहस के बीच प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने विपक्षी दलों सपा, बसपा और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हमें अपने पूर्वजों पर गर्व है, जिन्होंने तलवार के डर से अपनी बहन-बेटियों की इज्जत से समझौता नहीं किया. उन्होंने अपनी गर्दन कटवा ली, लेकिन घरों पर हरा झंडा नहीं लगाने दिया.

गाजी मियां मेले पर रोक के फैसले का किया समर्थन
जौनपुर के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में संवैधानिक अधिकार यात्रा के दौरान संजय निषाद ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कहा कि जो तलवार से डर गए, उन्होंने अपने घरों पर हरा झंडा लगा लिया. योगी सरकार के गाजी मियां मेले पर रोक लगाने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि जो त्योहार मनाने वाले हैं, वही यहां रह सकते हैं.

अंग्रेजों और मुगलों का कानून नहीं चलेगा
संजय निषाद ने अपने भाषण में कहा कि अंग्रेजों और मुगलों के बनाए कानून अब नहीं चलेंगे. ये भी कहा कि जब तक बेईमानों का झंडा उठाया जाएगा, तब तक मुसलमानों को पीठ पर डंडा खाना पड़ेगा. निषाद ने जोर देकर कहा कि इस देश में वही कानून चलेगा, जो हमें पसंद होगा.

सपा-बसपा पर साधा निशाना
डॉ. संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पार्टियां सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं. जो लोग तलवार के डर से सलवार पहनकर घरों पर हरा झंडा लगाते हैं, वो अब ज्यादा दिनों तक राजनीति में नहीं टिकेंगे.

भगवान गुहराज निषाद स्मृति द्वार का लोकार्पण
इस दौरान बदलापुर के रामनगर में भगवान गुहराज निषाद स्मृति द्वार का लोकार्पण किया गया.  डॉ. संजय निषाद के इस बयान से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. औरंगजेब को लेकर छिड़ी बहस के बीच उनके इस बयान से सियासी तापमान और बढ़ सकता है. अब देखना होगा कि विपक्ष इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है.

और पढे़ं: Sultanpur News : सात दरोगाओं के हाथ-पैर तुड़वाकर.... संजय निषाद का यूपी पुलिस को लेकर विवादित बयान

Trending news

;