आदेश का पालन नहीं करने वाले आठ बिल्डरों पर यूपी रेरा ने लगाया 1.29 करोड़ रुपये का जुर्माना
पैसा जमा नहीं करने पर रिकवरी सर्टिफिकेट जारी कर वसूली की जाएगी. चेतावनी के बाद भी आदेश का पालन नहीं करने पर यूपी रेरा ने ये कार्रवाई की है.
पवन कुमार त्रिपाठी/गौतमबुद्ध नगर: चेतावनी देने के बाद भी आदेश का पालन नहीं करने वाले आठ बिल्डरों पर यूपी रेरा ने कार्रवाई की है. यूपी रेरा ने आदेश का पालन नहीं करने वाले आठ बिल्डरों पर 1.29 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. बिल्डरों को एक महीने में जुर्माने की धनराशि जमा करनी होगी.
यूपी रेरा ने बिल्डरों पर लगाया जुर्माना
पैसा जमा नहीं करने पर रिकवरी सर्टिफिकेट जारी कर वसूली की जाएगी. चेतावनी के बाद भी आदेश का पालन नहीं करने पर यूपी रेरा ने ये कार्रवाई की है. यूपी रेरा के अफसर बिल्डरों के साथ बैठक कर आदेशों का पालन करने का आदेश दे रहे हैं लेकिन उसका कोई असर नहीं हो रहा. चेतावनी के बाद भी आदेश का पालन नहीं करने पर यूपी रेरा ने बिल्डरों पर जुर्माना लगाना शुरू किया है.
ताजमहल का दीदार करने जा रहे हैं आगरा तो पढ़ लें खबर, नहीं ले पाएंगे मुख्य गुम्मद का फोटो
सबसे ज्यादा सुपरटेक पर लगा जुर्माना
जिन बिल्डरों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें सबसे अधिक सुपरटेक पर 54.83 लाख का जुर्माना लगाया गया है. इससे पहले भी सुपरटेक पर दो बार जुर्माना लगाया जा चुका है.
किस पर कितना लगा है जुर्माना?
सुपरटेक लिमिटेड टाउनशिप प्रोजेक्ट व दीप इंफ्रा प्रोजेक्ट पर 5483000 का जुर्माना लगाया गया है
लॉजिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर 2013000 का जुर्माना लगाया गया है
न्यूटेक मोटर्स पर 15 लाख 73 हजार का जुर्माना लगाया गया है
अंसल लैंड मार्क पर 2.40 लाख का जुर्माना लगाया गया है
कॉसमॉस इंफ्रास्टेट पर 6.31 का जुर्माना लगाया गया है
हॉटशॉट डेवलपर पर 14.99 लाख का जुर्माना लगाया गया है
अजनारा रियालटेक पर 8.56 लाख का जुर्माना लगाया गया है
अंतरिक्ष इंजीनियर पर 6.21 का जुर्माना लगाया गया है
शोध: गंगाजल हो सकता है कोरोना का सबसे सस्ता इलाज, 'बैक्टिरियोफेज' बैक्टीरिया पर रिसर्च जारी
बॉलीवुड गाने 'उड़ी उड़ी जाये' पर जमकर थिरकीं जापानी लड़कियां, देखिए गरबा के कमाल स्टेप्स
WATCH LIVE TV