यूपी STF ने दो फर्जी शिक्षकों को किया गिरफ्तार, जाली अंक सूची के आधार पर कर रहे थे नौकरी
Advertisement

यूपी STF ने दो फर्जी शिक्षकों को किया गिरफ्तार, जाली अंक सूची के आधार पर कर रहे थे नौकरी

गोरखपुर एसटीएफ ने बीती रात जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें एक प्राइमरी स्कूल भलुअनी जमुना छापर का नथुनी प्रसाद अध्यापक है. जबकि दूसरा भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के मदन मोहन पीजी कॉलेज का प्रधान लिपिक शिव प्रसाद है. 

यूपी STF ने दो फर्जी शिक्षकों को किया गिरफ्तार, जाली अंक सूची के आधार पर कर रहे थे नौकरी

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में बीती रात खुखुंदू थाना क्षेत्र से गोरखपुर एसटीएफ ने दो लोगों गिरफ्तार किया है. एसटीएफ पिछले एक साल से फर्जी अध्यापकों के अंक पत्रों की जांच कर रही है और इस कड़ी में तमाम फर्जी अध्यापक अब तक पकड़े जा चुके हैं.

एसटीएफ ने बीती रात जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें एक प्राइमरी स्कूल भलुअनी जमुना छापर का नथुनी प्रसाद अध्यापक है. जबकि दूसरा भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के मदन मोहन पीजी कॉलेज का प्रधान लिपिक शिव प्रसाद है. पकड़ा गया अध्यापक फर्जी अंक पत्रों के आधार पर नौकरी कर रहा था. इसका फर्जी अंकपत्र मदन मोहन पीजी कॉलेज के प्रधान लिपिक ने बनाया था. गोरखपुर विश्वविद्यालय के फर्जी अंक पत्र बनाकर टीचर वर्षों से नौकरी कर रहा था. इस जांच के बाद इन दोनों को बीती रात एसटीएफ ने अपनी गिरफ्त में लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में सांसद आजम के मीडिया प्रभारी फसाहत अली, कई मामलों में थे फरार

इस बाबत एसपी का कहना है कि खुखुंदू थाना क्षेत्र में एसटीएफ द्वारा दो व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसमें एक प्राइमरी स्कूल का अध्यापक है और एक मदन मोहन पीजी कॉलेज का प्रधान लिपिक है. अध्यापक फर्जी अंक पत्र के आधार पर नौकरी कर रहा था, उसका फर्जी अंक पत्र प्रधान लिपिक ने बनवाया था. दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.

Trending news